 
                  Dushyant On Abhay Chautala. अभय चौटाला के CM वाले बयान पर दुष्यंत चौटाला का तंज… कहा – ‘बेचारे की इच्छा पूरी कर दो, एक दिन का CM बना दो’.
Yamunanagar : इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष Abhay Chautala ने हाल ही में एक दिन का सीएम बनने की इच्छा जताई थी. अब उनके एक दिन का मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तीखा पलटवार किया है… दुष्यंत ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बना दो यार… मुख्यमंत्री से कहो कि इनकी इच्छा पूरी कर दें. आजकल तो कैंसर पीड़ितों को एक दिन के लिए पुलिसवाला बना देते हैं, तो बेचारे को भी एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बना देना चाहिए”.
अभय चौटाला ने क्या कहा था?

दरअसल हाल ही में इनेलो नेता अभय चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित इनेलो कार्यालय में बयान दिया था कि “मुझे एक दिन के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी दे दो, सारे बदमाश एक दिन में हरियाणा छोड़कर भाग जाएंगे. हमारी सरकार में चाहे कितना भी बड़ा अपराधी था, उसे जेल में डाला गया”.
‘पहले खुद पर लगाम लगाएं अभय चौटाला’

शुक्रवार को यमुनानगर में जजपा के एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान Dushyant Chautala ने अपने चाचा के CM और गुंडों पर लगाम लगाने वाले बयान पर बड़ा पलटवार किया था. जब मीडिया ने अभय चौटाला के “गुंडों पर लगाम लगाने” वाले बयान पर सवाल किया, तो दुष्यंत ने हंसते हुए जवाब दिया, “पहले खुद पर लगाम लगाएं, फिर दूसरों पर लगाम लगाएंगे. अगर अभय चौटाला को एक दिन के लिए CM बना दो, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं”. इस बयान ने इनेलो खेमे में भी हलचल मचा दी है.
जजपा-इनेलो गठबंधन पर दुष्यंत का जवाब
दुष्यंत ने ये भी साफ किया कि जजपा और इनेलो के बीच गठबंधन या एक होने की कोई संभावना नहीं है… उन्होंने कहा, “हम रेल की दो पटरियां हैं, जो कभी मिल नहीं सकतीं”. पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की तस्वीर को जजपा के पोस्टर में लगाने के विवाद पर दुष्यंत ने कहा, “हमने उनकी फोटो लगा दी है. अब दूसरा पक्ष चाहे जैसा समझे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता”. इससे पहले, जजपा नेता नैना चौटाला भी कह चुकी हैं कि अगर एक पिता के दो बेटे हैं, तो दोनों ही उनकी तस्वीर लगाएंगे, चाहे मामला कोर्ट में चला जाए.
नीचे एक क्लिक में पढ़िेए वो खबर जिसे लेकर शुरू हुआ है ये पूरा विवाद…

 
         
         
        