Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Gurmeet Ram Rahim

Gurmeet Ram Rahim की ‘छुट्टियां’ ख़त्म, अब तो जेल में जाना पड़ेगा

21 दिन की फरलो पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में होगी वापसी

Haryana : साध्यवियों से रेप और हत्या मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहे Sirsa Dera प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली थी जिसकी अवधी अब पूरी हो चुकी है. 9 अप्रैल को मिली फरलो के बाद से Gurmeet Ram Rahim सिरसा डेरे में ही रह रहा था. लेकिन अब 21 दिन पूरे होने के बाद डेरा प्रमुख को रोहतक की सुनारिया जेल वापस लौटना होगा. हमेशा की तरह इस बार भी कड़ी सुरक्षा के बीच राम रहीम को सिरसा डेरे से सुनारिया जेल वापस लाया जाएगा. इससे पहले डेरा मुखी को 2 जनवरी 2025 को पूरे एक महीने की पैरोल मिली थी. जिसमें से 10 दिन वो सिरसा डेरे रहा था और बाकि के बीस दिन यूपी के बरनावा आश्रम में ठहरा था. लेकिन इस बार वो डेरे से कहीं नहीं गया और वहीं रहते हुए अपने अनुयायियों से मिलता रहा. इसी के साथ गुरमीत राम रहीम ने इन्ही दिनों डेरे का स्थापना दिवस भी मनाया.

आपको बता दें 9 April को जब डेरा प्रमुख को 21 दिन की फरलो मिली थी तो उसे लेने के लिए लग्जरी गाड़ियों का लंबा चौड़ा काफिला पहुंचा था. उस दिन सुबह साढ़े 6 बजे गुरमीत राम रहीम कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारियां जेल से सिरसा के लिए रवाना हुआ था. उसकेी लग्जरी गाड़ियों के काफिले में 2 Bullet Proof Land Cruiser, 2 Fortuner Car समेत कई महंगी गाड़ियां मौजूद थीं. माना जा रहा है कि अब उन्हीं गाड़ियों का काफिला उसे वापस Sunaria Jail लेकर आएगा.

आप ये जान कर हैरान होंगे कि जबसे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सज़ा सुनाई गई है, तब से वो अब तक कुल 13 बार जेल से बाहर आ चुका है. इस बार तो दावा किया जा रहा है कि रोहतक जेल प्रशासन ने डेरा प्रमुखा को गुप-चुप तरीके से जेल से सिरसा के लिए रवाना किया था. अब इसके पीछे क्या राज़ हो सकता है ये तो जेल प्रशासन ही जानें. लेकिन इतना तो तय है कि जेल में रहते हुए भी सिरसा डेरा प्रमुख की माया अपरमपार है. उसका जब मन करे किसी न किसी बहाने से छुट्टियां मनाने जेल से बाहर घूमने चला जाता है और जेल प्रशासन नतमस्तक होकर एक हत्यारे के लिए सारे इंतज़ाम करता है.