Love Jihad Baghpat: 'लव जिहाद' का आरोप, लड़की के वायरल वीडियो ने पलट दी कहानी!
Love Jihad Baghpat: ये इश्क नहीं, राजनीति का अगवा है!
संवाददाता:राहुल चौहान
Love Jihad Baghpat – बागपत के चंदायन गांव में जब एक लड़की लापता हुई, तो हवा में सिर्फ खबर नहीं, आरोप भी तैरने लगे। “चार मुस्लिम लड़कों ने हिंदू लड़की को अगवा कर लिया!” — ये कहते हुए हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया, थाने पर चढ़ाई कर दी और नारेबाज़ी से माहौल गरमा दिया। लेकिन इस ‘लव जिहाद’ की स्क्रिप्ट में एक ट्विस्ट आना बाकी था।
जहां मोर्चा खोला, वहीं लड़की ने खोल दी सारी पोल!
जब पूरा गांव ‘लव जिहाद’ के खिलाफ तलवारें तेज़ कर रहा था, तभी लड़की का वीडियो आ गया — और उसने सीधे कैमरे में आंखें डालकर कहा, “मैं अपनी मर्जी से गई हूं, किसी ने अगवा नहीं किया!” इतना सुनते ही आरोपों की पूरी इमारत धड़ाम से गिरी और गांव की गली में सन्नाटा पसर गया। लड़की ने तो ये तक कह दिया कि जिन पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं, उन्हें वो जानती तक नहीं! अब बताइए, थाने के घेराव का क्या करें?
Love Jihad Baghpat: प्रशासन की हालत — ना थूक सके, ना निगल सके!

अब बेचारा प्रशासन बीच में लटक गया है। पुलिस एक तरफ लड़के ढूंढ रही थी, दूसरी तरफ लड़की ने ही पुलिस को झटका दे दिया। एएसपी साहब कह रहे हैं, “बालिग है, मेडिकल कराएंगे, निष्पक्ष जांच करेंगे।” लेकिन गांव में तो पहले ही फतवा लग चुका है — “ये लव जिहाद है!” अब सवाल ये है कि जब लड़की मर्जी से गई, तो ‘जिहाद’ कहां से आ गया?
धरना, प्रदर्शन और अल्टीमेटम — लेकिन असलियत क्या?
हिंदू संगठन अब भी मानने को तैयार नहीं। बोल रहे हैं, “अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन होगा!” मतलब लड़की का वीडियो भले कैमरे पर हो, भरोसा तो सिर्फ नारेबाज़ी पर ही किया जाएगा। गांव में तनाव है, पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। लेकिन जनता पूछ रही है – क्या अब हर प्रेम, हर ग़ायब लड़की, हर भागा हुआ रिश्ता, “लव जिहाद” कहलाएगा?
Love Jihad Baghpat: वीडियो में लड़की, धरने में आग — कौन सही, कौन ज़िम्मेदार?
इस मामले ने साफ कर दिया है कि सियासत अब प्रेम की परिभाषा तय करती है। जहां पहले मोहब्बत इबादत मानी जाती थी, अब वो जांच का मुद्दा बन चुकी है। और प्रशासन? वो बस वीडियो देख रहा है, धरना गिन रहा है, और सोच रहा है — “करे तो क्या करे?”

