sitare zameen par premiere

Sitare Zameen Par Premiere: आमिर-शाहरुख-सलमान की यारी….बॉलीवुड पर पड़ी भारी!  तीनों खानों का एक साथ जलवा, फैन्स ने लुटाया दिल

Sitare Zameen Par Premiere: आमिर को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख-सलमान…आमिर का नई गर्लफ्रेंड गौरी के साथ इश्क भी खूब दिखा

Sitare Zameen Par Premiere: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की नई फिल्म सितारे जमीन पर आज (20 जून) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में सेलेब्स के लिए फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारे इसमें पहुंचे। सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान भी आमिर को सपोर्ट करने आए।

Sitare Zameen Par Premiere:
Sitare Zameen Par Premiere: आमिर के प्रीमियर में शाहरुख, दिव्यांग बच्चों पर लुटाया प्यार

सलमान ने ‘सितारे जमीन पर‘ के प्रीमियर में आते ही आमिर खान को गले लगा लिया। इसके बाद शाहरुख आए। उन्होंने भी आमिर को गले लगाया। तीनों खानों की एक साथ ऐसी जिगरी यारी देखकर फैन्स फिदा हो गए। आमिर, शाहरुख और सलमान की बॉन्डिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

Sitare Zameen Par Premiere:
Sitare Zameen Par Premiere: आमिर खान और सलमान खान..हंसी मजाक करते हुए

आमिर को गले लगाने के बाद सलमान ने मीडिया से हंसी-मजाक भी किया। सलमान खुद मीडिया के पास पहुंचे और कहने लगे- “एक तो मैं इंटरव्यू दे रहा हूं, तुम लोग ले नहीं रहे। मैंने बोला कि बहुत अच्छी पिक्चर है, मुझे करना है ये पिक्चर। फिर आमिर ने मुझे कॉल किया और कहा कि ये तो मैं कर चुका हूं।“

आमिर-गौरी स्प्रैट के इश्क ने खींचा ध्यान

Sitare Zameen Par Premiere: प्रीमियर के दौरान आमिर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ थामे नजर आए। अपने पापा आमिर की नई गर्लफ्रेंड के साथ बेटे आजाद राव खान भी दिखे। गौरी ने हल्के हरे और मस्टर्ड शेड कलर की साड़ी पहनी हुई थी। आमिर-गौरी का हाथ पकड़े हुए वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है। गौरी बैंगलोर से ताल्लुक रखती हैं। आमिर के प्रोडक्शन में काम करती हैं।

Sitare Zameen Par Premiere:
Sitare Zameen Par Premiere: आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ पकड़े हुए। साथ में आमिर के बेटे आजाद राव खान

आमिर ने 14 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी नई पार्टनर गौरी स्प्रैट से दुनिया का परिचय करवाया था। तब आमिर ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की थी। उसके बाद से अक्सर दोनों साथ में दिखते हैं।

Sitare Zameen Par Premiere
Sitare Zameen Par Premiere: आमिर खान के साथ सदाबहार रेखा
Sitare Zameen Par Premiere:
Sitare Zameen Par Premiere: आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख
Sitare Zameen Par Premiere:
Sitare Zameen Par Premiere: जूही चावला, आशा भोसले अपनी पोती जनाई के साथ … और आमिर की बेटी इरा खान अपने पति नुपुर शिखरे के साथ

3 साल बाद लौटे बिग स्क्रीन पर आमिर

Sitare Zameen Par Premiere: फिल्म सितारे जमीन पर … के जरिए आमिर खान ने 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 2022 में आई थी…जिसे लोगों ने बहुत पसंद नहीं किया था और वो फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद आमिर ने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया…अब करीब 3 साल बाद आमिर अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ लेकर आए हैं। जो साल 2007 में आई उनकी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल फिल्म बताई जा रही है।

Sitare Zameen Par Premiere:
Sitare Zameen Par Premiere: आंमिर-जेनेलिया की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज हुई

फिल्म सितारे जमीन पर… का ट्रेलर जब से आया है…तब से ही फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है…तो फिल्म सुपरडुपरहिट होने वाली है…ऐसा आमिर के हर फैन को यकीन है।

ये खबर भी पढ़ें- सलमान खान का चौंकाने वाला अवतार!

Salman Khan Fitness: सलमान खान ने अब ये क्या कर डाला? देखकर दुनिया दंग!

More From Author

Yamunanagar Land Dispute.

Yamunanagar Land Dispute. “भाग जा, नहीं तो गोली मार दूंगा”… पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष की गुंडागर्दी का Video Viral. Gun Point पर बिजनेसमेन को धमकाया!

Baghpat Honour Killing

Shivani Murder Case: प्यार में मौत, राख बनाकर यमुना में बहा दी गई बेटी, अब फुफेरी बहन भी गिरफ्तार

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP