 
                                                      
                                                Punjab Sarpanch's hooliganism: AAP Sarpanch beats woman with a stick, accused is brother-in-law of MLA Manjinder Singh Lalpura/MLA in yellow Circle
Punjab Sarpanch Viral Video: AAP के सरपंच ने बच्चे के सामने महिला पर किया जुल्म, विधायक का है रिश्तेदार
Punjab Sarpanch Viral Video: पंजाब के तरनतार जिले के खडूर साहिब में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच बलदेव सिंह गोरा की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक वायरल वीडियो में सरपंच को एक महिला को लाठी-डंडे से पीटते हुए देखा जा सकता है। घटना गांव वेईपुई में हुई, जहां सरपंच पर एक परिवार की जमीन पर जबरन कब्जा करने का भी आरोप है। आरोपी सरपंच बलदेव सिंह गोरा हलका खडूर साहिब के AAP विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा का साला है, जिसके चलते मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया।
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि सरपंच बलदेव सिंह गोरा हाथ में डंडा लिए एक महिला पर हमला कर रहा है। ये हमला कथित तौर पर तब हुआ, जब पीड़ित परिवार अपनी जमीन पर गया, जिसे सरपंच ने जबरन कब्जा लिया था। वीडियो में बच्चे के सामने हुई इस मारपीट ने लोगों को गुस्से से भर दिया है।
जमीन कब्जे का विवाद
कांग्रेस के पूर्व विधायक रमनजीत सिंह सिक्की ने पीड़ित परिवार—हीरा सिंह, उनके बेटे गुरभेज सिंह, और बेटी परमजीत कौर (दिव्यांग) को मीडिया के सामने पेश कर बताया कि परिवार ने घरेलू जरूरतों के लिए अपनी जमीन सरपंच बलदेव सिंह गोरा के पास गिरवी रखी थी। आरोप है कि सरपंच ने इस जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। जब परिवार ने अपनी जमीन वापस मांगी, तो सरपंच ने महिला के साथ मारपीट की।
सरपंच की गुंडागर्दी पर सियासी घमासान
थाना गोइंदवाल साहिब में सरपंच बलदेव सिंह गोरा के खिलाफ डीडीआर दर्ज कर जांच शुरू हो चुकी है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गुंडागर्दी के पीछे विधायक का हाथ है। उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई और पीड़ित परिवार की जमीन वापस दिलाने की मांग की।
वहीं, विधायक लालपुरा ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि सरपंच के खिलाफ डीडीआर दर्ज हो चुकी है और पीड़ित परिवार को पुलिस के सामने लिखित बयान देना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आए। उन्होंने विरोधी पार्टियों पर बिना जांच के सियासत करने का आरोप लगाया।
महिला सुरक्षा और जमीन विवाद पर सवाल
यह घटना पंजाब में महिला सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन विवादों को लेकर गंभीर सवाल उठा रही है। AAP सरकार पर भी सत्तारूढ़ दल के सरपंच की गुंडागर्दी को लेकर दबाव बढ़ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा कर रहे हैं और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 
         
         
         
         
         
        