Lady Don Anuradha Chaudhary.

Lady Don Anuradha Chaudhary. गैंगस्टर की पत्नी बनेगी ‘मां’. अनुराधा के गैंगस्टर पति काला जठेड़ी की पैरोल खारिज, तिहाड़ में देना पड़ा IVF सैंपल

Lady Don Anuradha Chaudhary. लेडी डॉन मैडम मिंज बनेगी मां. काला जठेड़ी ने जेल में दिया Sperm Sample. गुरुग्राम के अस्पताल में IVF प्रक्रिया पूरी.

Gurugram : हरियाणा की कुख्यात Lady Don Anuradha Chaudhary उर्फ मैडम मिंज जल्द ही मां बनने वाली हैं… उन्होंने गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) प्रक्रिया पूरी की है. इसके लिए तिहाड़ जेल में बंद उनके पति, गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी का स्पर्म सैंपल लिया गया. दिल्ली की एक अदालत ने काला जठेड़ी की 6 घंटे की पैरोल याचिका खारिज कर दी लेकिन जैविक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जेल में ही IVF प्रक्रिया की अनुमति दी थी.

क्या है कोर्ट का फैसला?

Lady Don Anuradha Chaudhary.

काला जठेड़ी ने दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर कर बच्चा पैदा करने के लिए 6 घंटे की पैरोल मांगी थी… उसके वकील रोहित दलाल ने कोर्ट में दलील दी थी कि अनुराधा का IVF उपचार गुरुग्राम के अस्पताल में अंतिम चरण में है और इसके लिए ताजा स्पर्म सैंपल जरूरी है, जो समय-संवेदनशील है. हालांकि Additional Sessions Judge दीपक वासन ने 9 जून को पैरोल खारिज कर दी थी लेकिन जेल में IVF प्रक्रिया की मंजूरी दे दी थी. कोर्ट ने माना कि काला जठेड़ी और अनुराधा अपनी पारिवारिक विरासत को सुरक्षित रखने के लिए बच्चा चाहते हैं तो उसमें कुछ गलत नहीं है.

कैसे हुई IVF प्रक्रिया पूरी?

14 जून की सुबह 6 से 7 बजे के बीच गुरुग्राम के निजी अस्पताल की मेडिकल टीम ने तिहाड़ जेल में काला जठेड़ी का स्पर्म सैंपल लिया. प्रक्रिया गोपनीय और चिकित्सकीय प्रोटोकॉल के तहत हुई. AIIMS और RML अस्पताल की राय के अनुसार सैंपल को 60 मिनट के अंदर लैब में पहुंचाना जरूरी था जो सफलतापूर्वक पूरा किया गया.

सुरक्षा के चलते नहीं मिली पैरोल

Lady Don Anuradha Chaudhary.

गैंगस्टर के वकील रोहित दलाल ने तर्क दिया कि मार्च 2024 में काला जठेड़ी को अनुराधा से शादी के लिए 6 घंटे की पैरोल मिली थी जिसमें उसने सभी शर्तों का पालन किया था. लेकिन कोर्ट ने वकील की दलील नहीं मानी और पैरोल देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने जेल में ही सैंपल संग्रह को एकमात्र सुरक्षित विकल्प माना और इजाज़त दी.

पति-पत्नी की क्रिमिनल हिस्ट्री

Lady Don Anuradha Chaudhary.

Gangster Kala Jatheri दिल्ली-NCR के अपराध जगत का चर्चित नाम है… जिस पर रंगदारी, हत्या और गैंगस्टर गतिविधियों के 76 मामले दर्ज हैं. उसकी पत्नी अनुराधा चौधरी जिसे ‘लेडी डॉन’ और ‘रिवॉल्वर रानी’ के नाम से जाना जाता है, वो भी 12 से ज्यादा मामलों में आरोपी हैं. इनमें जिनमें हत्या, रंगदारी और अपहरण जैस गंभीर मामले शामिल हैं. अनुराधा का पहले राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह और तिल्लू ताजपुरिया से जुड़ाव रहा है. 2020 में वो काला जठेड़ी के संपर्क में आई और फिर वहीं से दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. 2021 में दोनों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

गैंगस्टर और Lady Don की शादी

12 मार्च 2024 को काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी दिल्ली के द्वारका में सख्त सुरक्षा के बीच हुई… शादी के लिए काला जठेड़ी को 6 घंटे की पैरोल दी गई थी. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के चलते, 250 पुलिसकर्मियों ने समारोह की निगरानी की. अनुराधा ने पहले व्यवसाय और सिनेमा में काम किया लेकिन आनंदपाल की 2017 में मुठभेड़ में मौत के बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गई.

Kamal Kaur Bhabhi Case: कमल भाभी केस में पाकिस्तानी डॉन की एंट्री, रील बनाने वाली दीपिका को भी धमकाया

 

 

More From Author

Baghpat Honour Killing

Baghpat Honor Killing: शिवानी की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत, परिवार ने घोंटा गला, यमुना में बहाई राख!

Earth के बेहद निकट आने वाली है विशालकाय मुसीबत, जानिए अब क्या होगा!

Earth के बेहद निकट आने वाली है विशालकाय मुसीबत, जानिए अब क्या होगा!

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP