 
                  POK पर अब आर-पार ! पूरी होगी हिंदुस्तानियों की हसरत?…
22 अप्रैल का दिन भारतीय इतिहास का वो काला दिन है, जिसे शायद ही कोई हिंदुस्तानी भूल पाएगा…पाकिस्तानी आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारत में हर तरफ से बस यही आवाज उठ रही है कि, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि,उसकी सात पुश्तें याद रखें।पाकिस्तान से बदला लेने के लिए सैन्य कार्रवाई का दबाव भारत सरकार पर बढ़ता जा रहा है। भारत ने भी साफ कर दिया है कि, वो निहत्थे हिंदुओं की जान लेने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को ऐसी सजा देगा कि, उनकी रूह कांप जाएगी। पीएम मोदी के इस बयान से पाक की टेंशन और बढ़ गई है।जिसके बाद से ही ये कयास तेज हो गए है कि, भारत-पाकिस्तान पर बड़ी सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है
युद्ध को लेकर भारत की क्या है तैयारी?
इसमें दो राय नहीं है कि,पाकिस्तानी सेना भारत के आगे बौनी है,परमाणु बम(NUCLER BOMB) की गीदड़ भभकी देने वाला पाकिस्तान भी ये बात अच्छी तरह जानता है कि, अगर भारत ने जंग का ऐलान कर दिया तो फिर पाकिस्तान का खात्मा तय है,क्योंकि भारत के मिसाइलों की ताकत से टकराने का माद्दा पाकिस्तान में नहीं है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये जान लेना भी आपके लिए जरूरी है
भारत की ये मिसाइल है पाक का काल!
पाकिस्तान जानता है कि, भारत के पास मौजूद मिसाइलों में उसका काल छिपा है।भारत की सबसे आधुनिक तकनीक से बनी अग्नि-5(AGNI-V) का नाम सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती। 8000 किलोमीटर(KM) तक मार करने वाली भारत की इस हाईटेक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की जद में अमेरिका,यूरोप और एशिया के लगभग आधे देश आते हैं।इस मिसाइल की खासियत की बात करें तो ये परमाणु हथियार ले जा सकती है,और इसे कहीं से भी तैनात करके फौरन दुश्मनों पर दागा जा सकता है। अग्नि-5 MIRV क्षमता से लैस है,जिसके कारण ये एक साथ कई टारगेट पर वार कर सकती है।
ब्रह्मोस से पाक नहीं चीन भी डरता है!
अग्नि पांच के साथ ही ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल(BRAHMOS) का भी नाम सुनते ही दुश्मनों के होश फाख्ता हो जाते हैं। इस मिसाइल को आकाश,धरती और समुद्र तीनों जगह से दुश्मनों के ठिकानों पर दागा जा सकता है।500 किलोमीटर तक मार करने वाली इस मिसाइल में एक मीटर के अंदर सटीक वार करने और रडार से छिपने की अद्भुत ताकत है।
बुलेट
नाग मिसाइल दुश्मनों के टैंकों का है काल
ब्रह्मोस और अग्नि पांच की तरह भारत की नाग मिसाइल(NAG MISSILE) भी दुश्मनों के टैंकों को जमींदोज करने में माहिर है।एक खास तकनीक से लैस होने के कारण एक बार लॉन्च होने के बाद ये खुद लक्ष्य की पहचान कर उसे नेस्तोनाबूत कर देती है।थर्मल इमेजिंग सीकर का इस्तेमाल करने के कारण ये किसी भी तरह के मौसम में काम कर सकती है।
पाक के फाइटर जेट के लिए अस्त्र है बुरा सपना
अस्त्र भारत की पहली स्वदेशी मिसाइल है,इसे हवा से हवा में मार करने के लिए बनाया गया है। अगर इसकी मारक क्षमता की बात करें तो ये 100 किलोमीटर तक मार कर सकती है। अस्त्र मिसाइल में खास एडवांस रडार होमिंग सिस्टम लगा हुआ है, जो कि, लक्ष्य को नष्ट करने की गारंटी देता है। भारत के सुखाई-30, मिराज, और तेजस के लिए अस्त्र आज की शान बन चुका है।
बुलेट
भारत के मिसाइल कॉम्बो से सहमा पाकिस्तान
भारत के मिसाइलों की ताकत को देखते हुए ही पाकिस्तान ने अपने बेहतरीन फाइटर जेट को कराची हार्बर पर तैनात कर दिया है, जिससे भारत की सैन्य कार्रवाई का जवाब दे सके।बता दें कि, पाकिस्तान का कराची हार्बर रणनीतिक तौर पर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।शायद इसलिए पाकिस्तान ने कराची हार्बर की सुरक्षा पर जोर दिया है।दरअसल कराची के पास पाकिस्तानी वायुसेना और नौसेना का अहम स्टेशन है। ऐसे में पाकिस्तान इस जगह की हर हाल में हिफाजत करना चाहता है, इसलिए उसने अपने उन्नत फाइटर जेट को यहां तैनात किया है। यही नहीं भारत के आतंक का पर्याय इतना है कि,पाकिस्तान चीन से भी गुहार लगा रहा है।
चीन देगा पाकिस्तान का साथ?
जैसा कि, हम जानते हैं कि, भारत के खिलाफ चीन हर वक्त पाक के साथ खड़ा रहता है, लेकिन सवाल ये है कि,पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर क्या वो पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा,? क्या अगर भारत पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करता है,तो चीन पाकिस्तान का साथ देगा?और अगर चीन पाकिस्तान का साथ देता है तो फिर भारत के साथ कौन सा देश खड़ा होगा। जैसा कि हम जानते हैं कि, भारत के सभी यूरोपीय देशों सेमधुर संबंध हैं, ऐसे में अमेरिका,फ्रांस और ब्रिटेन भारत की मदद कर सकते हैं। वैसे तो रुस इस मामले में सबसे आगे रहता,लेकिन खुद युद्ध में फंसे होने के कारण शायद वो भारत की मदद न कर पाए
| .POK को भारत में मिलाने की अबकी बार तैयारी! पहलगाम हमला पाकिस्तान की बड़ी गलती पूरा होगा करोड़ों हिंदुस्तानियों का सपना? | 

 
         
         
         
         
        