अगर आपके पास कोई फोन आए या फिर आपके पास को पत्र या ई-मेल आए और आपको यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम का हवाला देकर धमकाया जाए, तो क्या सोचेंगे आप? , कहां जाएंगे आप?, किससे मदद की गुहार लगाएंगे? जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है यूपी में जहां CM योगी के नाम पर लोगों को धमकाने का नया मामला सामने आया है, यहां तक की आरोपियों ने आम लोगों के साथ बड़े-बड़े अधिकारियों को भी निशाना बनाया है और उनके होश उड़ा दिए हैं.
संभल में साज़िश का पर्दाफाश
बात संभल की है,जहां यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के नाम से फोन करके अधिकारियों को धमकाने के मामले में कार्रवाई हुई है, पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों पर मुख्यमंत्री योगी की फर्जी मुहर के इस्तेमाल के आरोप है, आरोप है कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री योगी की फर्जी मुहर लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर धमकाया है
CM योगी के नाम पर करते थे फोन
संभल पुलिस ने नागेंद्र, सुधीर और राजू नाम के शख्स को पकड़ा है,इन तीनों ने मिलकर एक गैंग बना रखा था, इन आरोपियों का गिरोह CM योगी के नाम से फर्जी फोन करके अधिकारियों को धमकाता था.
गोरक्षपीठ मठ को भी नहीं छोड़ा
पुलिस की जांच में लगातार कई बड़े खुलासे हो रहे हैं, जांच में पता चला है कि आरोपी गोरक्षपीठ मठ के अधिकारी या फिर पदाधिकारी बनकर भी लोगों को फोन करते थे. पुलिस ने बताया है कि आरोप है कि इस गिरोह ने यूपी के राजस्व विभाग के 33 अधिकारियों और 36 पुलिस अधिकारियों को फोन करके अपना काम करवाने के लिए धमकाया है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी और पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर ये गिरोह कितना बड़ा और इस गिरोह ने कैसे CM योगी के नाम का गलत फायदा उठाकर लोगों को कितना चूना लगाया है.
More Stories
देश की दो बहादुर बेटियों ने दिया ‘Operation Sindoor 2025’ का हर डिटेल
Colonel Sophia Qureshi… मैं कर्नल सोफिया कुरैशी बोल रही हूं…
Operation Sindoor में Hafiz Saeed,Masood Azhar मारे गए, BJP नेता ने दिए बड़े संकेत!