 
                  Garhwa News: Jharkhand के Garhwa में एक और ‘Sonam’ का कहर !
Garhwa News
मेघालय में हनीमून के दौरान,अपने पति Raja Raghuvanshi की हत्या के आरोप में गिरफ्तार Sonam Raghuvanshi का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था, कि Jharkhand के Garhwa में एक और ‘Sonam’ मिल गई है। अरे चौकिए मत झारखंड में सोनम रघुवंशी की कोई हमशक्ल नहीं मिली है, बल्कि सोनम रघुवंशी की तरह ही एक युवती पर पति की हत्या का आरोप लगा है और युवती के सलाखों के पीछे जाने की ख़बर (Garhwa News) जमकर वायरल हो रही है. दरअसल ख़बर है कि झारखंड के गढ़वा जिले में 22 वर्षीय एक युवती ने शादी के मात्र 36 दिन बाद अपने पति को जहर देकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
11 मई को हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार, ये मामला तब सामने आया जब मृतक की मां, राजमती देवी, ने अपनी बहू के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की। प्राथमिकी के अनुसार,गढ़वा जिले बाहोकुंदर गांव के निवासी बुधनाथ सिंह की शादी 11 मई को छत्तीसगढ़ के विशुनपुर गांव की सुनीता के साथ हुई थी। शादी के अगले ही दिन ही सुनीता ने अपनी शादी को लेकर असंतुष्टि जाहिर कर दी थी। फिर सुनीता अपने मायके भी लौट गई थी और स्पष्ट रूप से उसने कह दिया था कि उसे बुधनाथ बिल्कुल पसंद नहीं है और वो उसके साथ नहीं रहेगी। दोनों पक्षों के परिवार वालों ने इस शादी को बचाने की कोशिश की. 5 जून को एक पंचायत बुलाई गई, जिसके बाद सुनीता अपने पति के साथ ससुराल वापस लौटी।

15 जून को रची गई साज़िश !
14 जून को बुधनाथ और सुनीता छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज बाज़ार गए थे, पुलिस के अनुसार इसी दिन सुनीता ने बुधनाथ को बाज़ार से कीटनाशक खरीदने के लिए मनाया था। सुनीता ने बुधनाथ को ये कहकर कीटनाशक खरीदने के लिए राजी किया कि इसे खेती के लिए इस्तेमाल करना है। आरोप है कि 15 जून की रात को सुनीता ने अपने पति के खाने में उसी कीटनाशक को मिला दिया। अगली सुबह, 16 जून को बुधनाथ नींद से नहीं उठा, उसकी जान जा चुकी थी।

पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। रंका पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, “मृतक की मां की शिकायत के आधार पर हमने उनकी पत्नी को हिरासत में लिया है। पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है, और रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। आगे की जांच जारी है।” ये मामला न केवल गढ़वा जिले बल्कि पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है, जिसमें कीटनाशक की खरीद से लेकर सुनीता के मायके और ससुराल के लोगों के बयानों को आधार बनाकर जांच की जा रही है।

 
         
         
         
         
        