Anil Vij Criticize Congress. मृत हिमानी नरवाल को पद दिए जाने पर विज ने कांग्रेस पर ली चुटकी. ‘इन्हे नहीं पता कौन-कौन जिंदा है, ‘कांग्रेस ने बनाया हवा-हवाई संगठन’.
Ambala : हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री Anil Vij ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला… उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 11 साल बाद जल्दबाजी में नया संगठन बनाया लेकिन उनकी हालत इतनी खराब है कि मृत नेताओं को भी पद दे दिया गया. इसके साथ ही अनिल विज ने प्रेस वार्ता में चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब की ट्रैफिक समस्या हल करने के लिए अंबाला तक मेट्रो परियोजना पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ चर्चा की बात कही.
कांग्रेस पर विज का करारा हमला

अनिल विज ने हरियाणा यूथ कांग्रेस की तरफ से मृत महिला नेता Himani Narwal को प्रदेश सचिव बनाने की घटना पर तंज कसा है… विज ने कहा कि “कांग्रेस ने 11 साल से संगठन के चुनाव नहीं कराए हैं. अब जब राहुल गांधी ने 30 जून तक की डेडलाइन दी है तो इन्हेने आनन-फानन में जो संगठन बनाया है वो पूरी तरह हवा-हवाई है. उन्हें तो ये भी नहीं पता कि उनकी पार्टी में कौन जिंदा है और कौन मर गया. इसीलिए मृतक को भी पद दे दिया”. दरअसल मार्च 2025 में हिमानी नरवाल की रोहतक में हत्या की गई थी और उसका शव सांपला बस अड्डे के पास एक सूटकेस में मिला था. इसके बावजूद, कांग्रेस ने उसकी नियुक्ति की घोषणा 16 जून 2025 को की जिससे पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे और अब तमाम दलों के नेता चुटकी ले रहे हैं.
मेट्रो से होगा ट्रैफिक समस्या का समाधान

सैनी सरकार में मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए मेट्रो परियोजना पर चर्चा की है. चंडीगढ़ तीनों राज्यों की राजधानी है और मुख्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है. विज ने प्रस्ताव रखा कि अंबाला और मोहाली एयरपोर्ट तक मेट्रो चलाई जाए. “जैसे एक बीज बोकर खाद-पानी देने से पेड़ तैयार होता है वैसे ही मेट्रो परियोजना का बीज बोया जा चुका है. अब इसका फल लोगों तक पहुंचेगा”. विज ने विभिन्न मार्गों पर मेट्रो की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया है.
मोदी का सम्मान भारत का सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस में सर्वोच्च सम्मान मिलने पर विज ने कहा “पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें विदेशों में सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. उनकी नीतियों से पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है”.
