Influencer Deepika Luthra shuts down Instagram account after receiving threats
Instagram Influencer Deepika Luthra: धमकियों के बाद दीपिका लूथरा ने इंस्टाग्राम को कहा टाटा-बाय-बाय. अमृतपाल ने धमकाया था
Instagram Influencer Deepika Luthra: अमृतसर की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा ने बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है. दीपिका लूथरा ने अमृतपाल सिंह मेहरों और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से मिली जान से मारने की धमकियों के बाद अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिया है. दीपिका को डबल मीनिंग कंटेंट के कारण निशाना बनाया गया था. जिसके बाद अमृतसर पुलिस ने दीपिका की सुरक्षा के लिए दो गनमैन तैनात किए हैं. इस मामले में पुलिस अमृतपाल मेहरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है.
अमृतपाल मेहरों और BKI का आतंक
Instagram Influencer Deepika Luthra: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को अमृतपाल मेहरों ने एक वीडियो के जरिए धमकी दी थी। अमृतपाल लुधियाना की इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या का मुख्य आरोपी है और विदेश में छिपा हुआ है. एक वीडियो जारी कर अमृतपाल ने कहा था, “अगर दीपिका ने अश्लील कंटेंट बनाना बंद नहीं किया, तो उसका हाल कमल कौर जैसा होगा और इस बार लाश भी नहीं मिलेगी।” इसके अलावा बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानी BKI की ओर से दीपिका को एक धमकी भरा ई-मेल भी भेजा गया था जिसमें एक अन्य इन्फ्लुएंसर प्रीत जट्टी का नाम भी शामिल था. इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए दीपिका ने तुरंत अमृतसर पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने साइबर सेल थाने में BNSS की धारा 308, 79, 351(3), 324(4), और 67 के तहत अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही, एक अन्य आरोपी रमनदीप सिंह (पटियाला) को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि अमृतपाल पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं और कथित तौर पर वो दुबई भाग गया है.

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, दीपिका ने बदला कंटेंट
Instagram Influencer Deepika Luthra: धमकियों के बाद अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने दीपिका की मांग पर सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर 24 घंटे दो गनमैन तैनात किए हैं. दीपिका ने बताया कि वो पिछले 5 साल से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और मुख्य रूप से फैशन, लाइफस्टाइल, और पेड प्रमोशन से जुड़ा कंटेंट बनाती हैं. दीपिका के मुताबिक पहले वह डबल मीनिंग कंटेंट पोस्ट करती थीं. लेकिन मार्च 2025 में अमृतपाल की धमकी और माफी मांगने के बाद उन्होंने इसे बंद कर दिया.
दीपिका ने 26 मार्च 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफी का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसे अमृतपाल के कहने पर डिलीट नहीं किया गया. दीपिका लूथरा का कहना है, “मैंने अपनी गलतियों के लिए माफी मांग ली थी, लेकिन अमृतपाल जानबूझकर मुझे टारगेट कर रहा है. मेरे परिवार में मेरे पिता, दादी, छोटी बहन, और भाई हैं, जो इस वजह से डर में जी रहे हैं.”

Social media influencer Deepika Luthra receives death threats after the murder of Kanchan Kumari alias Kamal Kaur in Punjab
अमृतपाल पर पुलिस का एक्शन अब तक
Instagram Influencer Deepika Luthra: खालिस्तानी मूवमेंट का अगुवा बन चुके अमृतपाल सिंह मेहरों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं. वो कमल कौर भाभी की हत्या की जिम्मेदारी भी ले चुका है. पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. लेकिन वो विदेश भाग चुका है. साइबर सेल धमकी भरे ई-मेल और वीडियो की जांच कर रही है. पुलिस ने दीपिका लूथरा को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.
दीपिका का बयान: “मारना इतना आसान नहीं”
Instagram Influencer Deepika Luthra: दीपिका लूथरा ने कहा, “क्या मारना इतना आसान है कि हर किसी को मार दिया जाए? मेरा परिवार डर में है, कोई काम पर नहीं जा रहा. मैं सिख परिवार से नहीं हूं, फिर भी मुझे टारगेट किया जा रहा है. मैं अब केवल साफ-सुथरा कंटेंट बनाती हूं.” डर के माहौल में दीपिका ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिया और इस मामले पर अभी कोई और बयान नहीं दिया है.
ये खबर भी पढ़ें- कमल कौर भाभी को अमृतपाल ने इसलिए मरवाया
