Israel ने Iran के Chief of Staff Ali Shadmani को मार डाला !
Iran के नए Chief of Staff Ali Shadmani की मौत पर Israel का बड़ा दावा
Chief of Staff Ali Shadmani Death
इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया कि उन्होंने ईरान के सशस्त्र बलों के नवनियुक्त चीफ ऑफ स्टाफ और वरिष्ठ सैन्य कमांडर अली शादमानी (Chief of Staff Ali Shadmani) को मार गिराया है। पिछले पांच दिनों में ऐसा दूसरी बार है जब इजरायल ने ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ को निशाना बनाया। शादमानी, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य सलाहकारों में से एक थे। आईडीएफ के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि में इजरायली वायुसेना (आईएएफ) ने तेहरान के केंद्रीय क्षेत्र में सटीक हमले किए, जिसमें शादमानी मारा गया। ये हमला आईडीएफ की खुफिया शाखा द्वारा प्राप्त विश्वसनीय जानकारी पर आधारित था।
शादमानी खातम अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर थे, जो इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और ईरानी सेना का नेतृत्व करते थे। वे इजरायल के खिलाफ ईरान की युद्ध रणनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। उनकी नियुक्ति हाल ही में हुई थी, जब इजरायल ने उनके पूर्ववर्ती मेजर जनरल गोलाम अली राशिद को 13 जून को ऑपरेशन राइजिंग लायन के शुरुआती हमले में मार दिया था। शादमानी का शहीद होना ईरान की सैन्य कमान संरचना के लिए एक और गंभीर झटका है, जो पहले से ही इजरायली हमलों से कमजोर हो चुकी है।
![]()
इजरायल-ईरान के बीच चरम पर तनाव !
इजरायल और ईरान के बीच तनाव हाल के महीनों में चरम पर पहुंच गया है। इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम और क्षेत्रीय प्रभाव को कम करने के लिए लगातार सैन्य कार्रवाइयां की हैं। 2025 की शुरुआत से इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों, हथियार डिपो और कमांड सेंटरों पर कई हवाई हमले किए। इन हमलों में कई वरिष्ठ आईआरजीसी कमांडर मारे गए, जिससे ईरान की जवाबी कार्रवाई की क्षमता प्रभावित हुई है।
ईरान ने इन हमलों का जवाब देने के लिए क्षेत्र में अपने सहयोगी समूहों, जैसे लेबनान के हिजबुल्लाह और यमन के हूती विद्रोहियों, के माध्यम से इजरायल पर दबाव बढ़ाने की कोशिश की है। हाल ही में, ईरान ने इजरायल के खिलाफ ड्रोन और मिसाइल हमलों की धमकी दी है, लेकिन इजरायल की उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली, जैसे डेविड्स स्लिंग और आयरन डोम, ने इन खतरों को काफी हद तक निष्प्रभावी किया है।
![]()
अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस संघर्ष को लेकर चिंतित है, क्योंकि ये क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ा सकता है। संयुक्त राष्ट्र और प्रमुख शक्तियां दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील कर रही हैं, लेकिन तनाव कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे। शादमानी की मौत ने ईरान की सैन्य रणनीति को और कमजोर किया है, जिससे इजरायल को इस संघर्ष में अस्थायी बढ़त मिली है।
