Road Tragedy

हरियाणा दवा लेने जा रहे बीसलपुर के युवक की बागपत में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

एक दवा की जरूरत, एक सेकेंड की लापरवाही और जिंदगी खत्म – बागपत की सड़क पर बिछ गया बीसलपुर का लाल

संवाददाता-करण देव शर्मा

 Road Tragedy :बीसलपुर, पीलीभीत से बागपत तक फैली एक सड़क नहीं, बल्कि एक असमय टूटी जिंदगी की दास्तान है। गुरुवार की शाम जब बीसलपुर के मोहल्ला बख्तावरलाल का युवक प्रदीप उर्फ भीमा दवाई के इंतजाम के लिए अपने साथियों संग निकला था, तो किसे खबर थी कि लौटकर सिर्फ उसका शरीर आएगा। यह हादसा नहीं, एक परिवार की दुनिया उजड़ जाने की कहानी है। बागपत के हाईवे पर गूंजती गाड़ियों की आवाजें उस एक चीख को नहीं दबा सकीं जो प्रदीप के आखिरी क्षणों में निकली होगी।

 Road Tragedy:हादसा कैसे हुआ – चंद मिनटों में मौत ने ली दस्तक

बीसलपुर निवासी बृजेश मिश्रा, प्रदीप और दीपक को साथ लेकर हरियाणा के रोहतक दवाई लेने के लिए निकले थे। किराए की कार में बृजेश मिश्रा ड्राइविंग कर रहे थे। शाम ढलने लगी थी, बागपत जनपद के चांदीनगर थाना क्षेत्र के पास दोनों ने हाईवे पर एक कार को रोका, और हवा खाने लगे।

जैसे ही प्रदीप वापस गाड़ी में बैठने बढ़े, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक अज्ञात वाहन उसे रौंदता चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बृजेश मिश्रा भी घायल हो गए। दीपक सदमे में है।

 Road Tragedy :दर्द में डूबी फैमिली, हर आंख नम

जब यह खबर बीसलपुर पहुंची तो मोहल्ले में मातम छा गया। प्रदीप की मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। माता-पिता की चीखें सुनकर पड़ोसी भी रो पड़े। “कुछ घंटे पहले तक जो बेटा घर से मुस्कराकर निकला था, वो अब सफेद चादर में लिपटकर आएगा,” – ये शब्द उसकी मां की टूटी आवाज में सिसकते रहे।

पुलिस की कार्रवाई और अगला कदम

चांदीनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बृजेश मिश्रा की तहरीर पर FIR दर्ज की जा रही है। पुलिस का दावा है कि हाइवे के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिवार को सांत्वना देने के अलावा फिलहाल किसी तरह की आर्थिक या प्रशासनिक मदद की बात नहीं आई है।

प्रदीप कौन था – एक जिंदादिल इंसान, जो अब नहीं रहा

प्रदीप उर्फ भीमा, पेशे से ड्राइवर था। मोहल्ले में उसकी छवि एक खुशमिजाज, मिलनसार युवक की थी। परिवार में अकेला कमाने वाला। दवा की जरूरत हो या मोहल्ले में किसी का काम – प्रदीप हमेशा आगे रहता था। आज वही प्रदीप बिस्तर पर नहीं, जमीन के नीचे चला गया है।

 Road Tragedy :सोशल मीडिया पर शोक की लहर

जैसे ही खबर वायरल हुई, सोशल मीडिया पर RIP भीमा ट्रेंड करने लगा। दोस्तों ने पुराने फोटो साझा कर श्रद्धांजलि दी। कई स्थानीय युवाओं ने #JusticeForPradeep की मांग भी उठाई। युवाओं का कहना है कि ऐसे हादसों में अगर दोषियों को तुरंत पकड़ा जाए, तो सड़कें कब्रिस्तान नहीं बनेंगी।

बीसलपुर के प्रदीप की मौत हमें यह याद दिलाती है कि भारतीय हाईवे सिर्फ सफर नहीं, खतरे भी बन चुके हैं। परिवार को न्याय मिले या नहीं, लेकिन उनका बेटा अब कभी वापस नहीं आएगा। यह हादसा हमें सवाल करने को मजबूर करता है – आखिर कब तक?

More From Author

Heavy Rain Storm In Haryana.

Heavy Rain Storm In Haryana. हरियाणा में गर्मी के बाद बारिश और ओलों का कहर. तेज आंधी से उड़े ट्रांसफार्मर, गिरे खंभे. पांच जिलों में धूल भरी आंधी का अलर्ट

Yamuna Water-वृंदावन में यमुना जल को लेकर महिलाओं ने सांसद हेमा मालिनी को घेरा

Yamuna Water:”हेमा जी! 40 दिन यमुना जल पी लीजिए, फिर कॉरिडोर खुद दे देंगे” – वृंदावन की महिलाओं का सीधा एलान

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP