UPSC पास कराने के नाम पर बहुत बड़ी ठगी, UP से Haryana तक मची खलबली !

UPSC पास कराने के नाम पर बहुत बड़ी ठगी, UP से Haryana तक मची खलबली !

UPSC पास कराने के नाम पैसा,सोना सब ठग लिया, Mathura और Varanasi की Police ने गिरोह का किया पर्दाफाश !

UPSC की परीक्षा पास कराने के नाम पर एक ऐसा ठगी का मामला सामने आया है, जिसने UP से लेकर Haryana तक खलबली मचाकर रख दी थी. इस पूरे मामले में UP के दो ज़िलों Mathura और Varanasi की पुलिस ने मिलकर ठगों के शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. 

हरियाणा की युवती हुई शिकार

हरियाणा के पानीपत (Panipat) में रहने वाली एक युवती ठगों के शातिर गिरोह का शिकार हुई थी. पीड़ित की शिकायत के बाद वाराणसी पुलिस ने मथुरा में गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव देवसेरस में छापा मार कार्रवाई की थी. और आरोपी मुनफैद को धर दबोचा था. मुनफैद ने पूछताछ के दौरान बताया कि कैसे उसने पानीपत की रहने वाली युवती से ठगी की है. और ठगी की रकम आखिर कहां रखी हुई है. वाराणसी पुलिस ने तत्काल सारी सूचना मथुरा पुलिस के साथ साझा की, जिसके बाद मथुरा पुलिस ने मुनफैद के बताए ठिकाने पर छापा मारा और उसके पिता और गिरोह के एक अन्य सदस्य आमीन को गिरफ्तार कर लिया. मौके से मथुरा पुलिस को 13 लाख 95 हज़ार रुपए मिले हैं. साथ ही 19 सोने के सिक्के भी मिले हैं.

Big fraud in the name of helping students pass UPSC, chaos spread from UP to Haryana!

 पुलिस कमिश्नर का PRO बन रची साज़िश

पूरे मामले की तहतक जाने के बाद पुलिस ने बताया है कि आरोपी मुनफैद और गिरोह के सदस्यों ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के PRO रहे SI दीपक कुमार के फोटो का गलत इस्तेमाल किया था. और एक फर्जी पुलिस का पहचान पत्र बनवाकर रखा था. ये ठग ऑनलाइन सोशल मीडिया साइट्स के ज़रिए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. और इसी कड़ी में पानीपत की रहने वाली युवती को UPSC पास कराने का झांसा आरोपियों ने दिया था.

UPSC पास कराने के नाम पर बड़ी ठगी, UP से Haryana तक खलबली !

19 सोने के सिक्के, 27 लाख रुपए की ठगी

पुलिस ने बताया है कि ठगों ने फेसबुक पर पीड़ित युवती की मां से दोस्ती की थी. और फिर बातों-बातों में युवती की मां को झांसा दिया कि वो उनकी बेटी को UPSC पास करवा देंगे, और फिर पीड़ित से आरोपियों ने 27 लाख रुपए और 19 सोने के सिक्के ठग लिए. आरोपी वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के PRO रहे SI दीपक कुमार की पहचान का इस्तेमाल कर रहे थे. आरोपियों ने दीपक कुमार की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डीपी के तौर पर लगा रखी थी. ऐसे में जब पीड़ित युवती को पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गई है, तो फिर पीड़ित पक्ष की ओर से मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई और पुलिस ने छानबीन शुरु की. वाराणसी पुलिस ने सबसे पहले मुनफैद को दबोचा और फिर मुनफैद की दी हुई जानकारी को वाराणसी पुलिस ने मथुरा पुलिस के साथ साझा किया. जिसके बाद मथुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक अन्य सदस्य आमीन के साथ मुनफैद के पिता को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही 13 लाख 95 हज़ार रुपए और 19 सोने के सिक्के भी बरामद कर लिए.

 

More From Author

Mathura Student Protest-NSUI का कॉलेज पर तीखा तमाचा

नर्सिंग के नाम पर ‘लूट पाठशाला’, NSUI का ऐलान – अब सड़क से सदन तक घमासान!

Film Border 2 Starcast

Film Border 2: सनी देओल के साथ पंजाबी हसीना का होगा धमाका.. देखकर नजरें नहीं हटेंगी

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP