HSSC CET Registration Portal.

Haryana CET Exam Last Day. हरियाणा CET 2025 रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज. अब तक 1.62 लाख फॉर्म भरे गए. हर मिनट 80 आवेदन

Haryana CET Exam Last Day. CET 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट आज. 1.62 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, हर मिनट 80 रजिस्ट्रेशन. HSSC CET के लिए अभी करें आवेदन.

Chandigarh : Haryana में ग्रुप C और D पदों के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टे (CET) 2025 के रजिस्ट्रेशन का आज, 12 जून 2025, आखिरी दिन है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्टन कमीशन (HSSC) ने अपने आधिकारिक पोर्टल (hssc.gov.in और onetimeregn.haryana.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की थी, और अब तक लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

CET 2025 रजिस्ट्रेशन में रिकॉर्ड तोड़ भागीदार

Haryana CET Exam Last Day.
हिम्मत सिंह, चेयरमैन, HSSC

HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि 11 जून 2025 की रात 12 बजे तक 1,62,472 अभ्यर्थियों ने CET के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. ये आंकड़ा 10 जून के 1,08,013 आवेदनों की तुलना में 24 घंटे में 60,000 की वृद्धि दर्शाता है. यानी जैसे-जैसे अंतिम तारीख नजदीक आ रही है, अभ्यर्थियों में रजिस्ट्रेशन को लेकर उत्साह बढ़ रहा है. चेयरमैन ने अपने X पोस्ट में स्पष्ट किया कि रजिस्ट्रेशन पोर्टल बिना किसी रुकावट के काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि हर मिनट लगभग 80 आवेदन दर्ज किए जा रहे हैं. उदाहरण के लिए 12 जून की रात 12 से 12:01 बजे के बीच 78 आवेदन प्राप्त हुए. ये दर्शाता है कि तकनीकी स्तर पर पोर्टल पूरी तरह सक्षम है और अभ्यर्थियों में CET 2025 के लिए जबरदस्त उत्साह है.

CET 2025 आवेदन की अंतिम तिथि और फी

  • रजिस्टरेशन की अंतिम तिथि – 12 जून 2025, रात 11:59 बजे तक.
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 14 जून 2025, शाम 6:00 बजे तक.
  • आवेदन कहां करें – आधिकारिक वेबसाइट्स – hssc.gov.in या onetimeregn.haryana.gov.in
जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड की सुविधा

CET रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक BC, OBC, SC, DSC (नौकरी संबंधित) प्रमाण पत्र अब www.edisha.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. HSSC ने इन प्रमाण पत्रों की लंबित फाइलों को E-दिशा पोर्टल के बैकएंड पर पूरा कर लिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इनके लिए आवेदन किया था, उन्हें मैसेज के जरिए डाउनलोड लिंक भेजा जा रहा है.

इन बातों का ध्यान दें…
  • EWS, DSC (एजुकेशन) और SC प्रमाण पत्र पहले की तरह saralharyana.gov.in से डाउनलोड होंगे.
  • अभ्यर्थियों को saralharyana.gov.in पर BC/OBC प्रमाण पत्रों के लिए नहीं जाना चाहिए.
क्यों है CET 2025 महत्वपूर्ण?

Haryana CET Exam Last Day.

हरियाणा CET 2025 ग्रुप C और D पदों पर भर्ती के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जो विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक होने के कारण अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन पूरा करें और तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें.

कैसे करें आवेदन?
  • HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • CET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी जांच लें.

अभ्यर्थी अपने आवेदन की स्थिति और प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से आधिकारिक पोर्टल्स की जांच करते रहें. अगर आपने अभी तक हरियाणा CET 2025 के लिए रजिस्टर नहीं किया है, तो तुरंत hssc.gov.in पर जाएं और आवेदन करें. लास्ट डेट 12 जून 2025 है, देर न करें. अधिक अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट खबरीलाल डिजिटल को फॉलो करें.

 

More From Author

Big revelation by Sonam Raghuvanshi's brother Govind !

Shocking Revelation by Sonam Raghuvanshi’s Brother Govind Raghuvanshi !

रेप पीड़िता

ढाई साल की मासूम के साथ बर्बरता: KGMU में जिंदगी की जंग, कानून-व्यवस्था पर सवाल

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP