 
                                                      
                                                Lalu Birthday
कटिहार जंक्शन पर मनाया गया Lalu Birthday, कुलियों को बांटे कपड़े और कराया भोज, नेता जी बोले- लालू जी आज भी ‘गरीबों के तारणहार’ हैं!

🎂
जब देश के कई नेता ट्विटर पर बधाइयों की गुटपुटिया तस्वीरें डाल रहे थे, तब कटिहार जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर नज़ारा ही कुछ और था। ना कोई मंच, ना कोई माइक—यहाँ तो कुलियों के कंधों पर रखे झोलों में Lalu Birthday की गूंज थी। आरजेडी के युवा नेता राजेश कुमार उर्फ ‘लाखों यादव’ ने बाकायदा लालू जी के जन्मदिन को “कुली-क्लास” के साथ मनाने की ठानी और पूरा स्टेशन गुलाबी हो गया!
Lalu Birthday पर स्टेशन बना भोजपुरिया दरबार!
आपने नेता जी की रैली देखी होगी, आपने माइक पर भाषण सुने होंगे… पर ये क्या? लालू जी के नाम पर दाल-भात और गुलाब जामुन?
राजेश कुमार बोले, “लालू जी ने कूलियों को रेलवे की रीढ़ कहा था, तो उनका जन्मदिन कैसे VIP अंदाज़ में मना दूं?”
यहाँ VIP का मतलब था – “Very Important Poor”।
कुलियों को बांटे गए नये कमीज, केक कटिंग सेरेमनी हुई और फिर लाइन लगवाकर सबको गरमागरम खाना परोसा गया। प्लेटों में स्वाद से ज़्यादा सम्मान परोसा गया।
Lalu Birthday पर बोले कुली भइया – ‘आज पहली बार लगा हम भी नेता हैं’
जब प्लेटफॉर्म पर एक कुली से पूछा गया कि “अंकल, केक कैसा लगा?”, तो उनका जवाब था:
“बेटा, आज लालू जी का नहीं, हम गरीबों का भी बर्थडे है।”
और उधर लाखों यादव साहब ने भी भावुक होकर कहा:
“राजनीति में जाति नहीं, जूठन देखी है लालू जी ने। इसलिए उनके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट यही है कि उनके नाम पर भूखे पेट कोई न सोए।”
Lalu Birthday का कटिहार मॉडल वायरल क्यों हो रहा है?
फोकस गरीबों पर:
बड़े-बड़े होटल में केक काटना आसान है, प्लेटफॉर्म पर पसीने वाले हाथों को मिठाई देना मुश्किल।नेता कम, समाजसेवी ज़्यादा:
राजेश ‘लाखों यादव’ ने सिद्ध कर दिया कि जो लालू को सच में मानते हैं, वो ट्विटर नहीं, टिफिन पर भरोसा करते हैं।Ground Connect:
आज जब राजनीति एयरकंडीशंड हो गई है, तब ये celebration एक ‘देसी झोंका’ है जो बताता है – असली राजनीति वही है जो प्लेटफॉर्म से शुरू हो।कटिहार की जनता बोले – “Lalu Birthday का स्वाद अब हर साल चाहिए!”
राजनीति में जहां बड़े-बड़े वादे और ब्यूटीफुल बाइट्स चल रहे हैं, वहीं कटिहार का ये नज़ारा बताता है कि जमीन पर उतरकर अगर नेता एक दिन भी गरीबों के साथ खड़ा हो जाए, तो उसका नाम इतिहास में दर्ज हो जाता है।
LaluBirthday #KatiharJunction #CoolieCelebration #RJDYouth #GrassrootPolitics #BiharPolitics

 
         
         
        