 
                  Rohit Sharma अब ODI से लेंगे संन्यास, Shreyas Iyer संभालेंगे कमान ?
Shreyas Iyer News
IPL में दमदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में छाए Shreyas Iyer जल्द टीम इंडिया के नए कप्तान की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. दरअसल Hitman Rohit Sharma को लेकर एक बहुत बड़ी ख़बर सामने आई है. सूत्रों ने रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर ऐसे संकेत दिए हैं. जो रोहित शर्मा के फैंस को बड़ा झटका देने वाले हैं. दरअसल टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास ले चुके रोहित शर्मा के ODI क्रिकेट से जुड़े भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

रोहित के बाद श्रेयस होंगे कप्तान ?
सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि रोहित शर्मा की ODI क्रिकेट से विदाई की तैयारी की जा रही है. BCCI इसके लिए मन बना चुका है. BCCI नए ODI कप्तान के लिए विकल्प भी खोजने लगा है. और BCCI की नज़र जिन खिलाड़ियों पर है उसमें श्रेयस अय्यर सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. दरअसल सूत्रों का दावा है कि जब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना रहे थे, तो BCCI को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा ODI क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान करेंगे. लेकिन रोहित ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर BCCI को भी हैरान कर दिया.

नया कप्तान बनाएगा नई टीम इंडिया ?
ख़बर है कि साउथ अफ्रीका में साल 2027 में ODI WC के लिए BCCI नई युवा टीम तैयार करना चाहता है. और इस युवा टीम की कमान BCCI एक ऐसे खिलाड़ी को देना चाहता है जो युवा भी हो और अनुभवी भी हो. इस मापदंड पर श्रेयस अय्यर खरे उतरते हैं. दरअसल अभी 38 साल के रोहित शर्मा ODI फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में साल 2027 में जब साउथ अफ्रीका में ODI World Cup होगा तबतक रोहित शर्मा की उम्र 40 साल हो जाएगी. जिसको देखते हुए BCCI चाहता है कि रोहित शर्मा ODI क्रिकेट से संन्यास लें, जिससे नए ODI कप्तान के नेतृत्व में नई टीम इंडिया 2027 ODI World Cup के लिए तैयार हो सके.

रोहित, T-20-टेस्ट से ले चुके हैं संन्यास
साल 2023 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में ODI WC में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था. जिसके बाद साल 2024 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने T20 WC में जीत हासिल की थी. रोहित ने T20 WC जीतते ही T20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में जब टीम इंडिया ने ODI फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तो रोहित शर्मा ने उसी दिन कह दिया था, मैं अभी ODI से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. दरअसल रोहित शर्मा ODI WC 2027 खेलना चाहते हैं. और ODI WC में टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहते हैं. लेकिन रोहित की बढ़ती उम्र को देखते हुए ऐसी अटकलें लग रही है कि जल्द ही रोहित शर्मा ODI क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

श्रेयस क्यों हैं कप्तानी की पहली पसंद ?
श्रेयस अय्यर इस वक्त टीम इंडिया की ODI में कमान संभालने के लिए सबसे परफेक्ट खिलाड़ी माने जा रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने IPL में जहां बतौर कप्तान अपनी बेमिसाल छाप छोड़ी है. तो वहीं वो टीम इंडिया के लिए ODI फॉर्मेट में लगातार दमदार प्रदर्शन भी करते आ रहे हैं. श्रेयस का प्रदर्शन ODI WC 2023 और ODI चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रहा था. और अगर IPL की बात की जाए तो IPL के इतिहास के श्रेयस इकलौते ऐसे खिलाड़ी है, जिनकी कप्तानी में तीन अलग-अलग टीमों ने IPL फाइनल तक का सफर तय किया है. श्रेयस अय्यर अभी टीम इंडिया के लिए ख़ासकर ODI फॉर्मेट में खेलते नज़र आए हैं. हाल फिलहाल टेस्ट और T-20 में भले ही श्रेयस को जगह न दी गई हो लेकिन ODI फॉर्मेट में हर हालत में श्रेयस को टीम इंडिया में जगह दी गई है. जो बताता है कि श्रेयस का ODI फॉर्मेट में दबदबा है.

सूत्रों का दावा है कि BCCI चाहता है कि रोहित ODI से संन्यास लें, रोहित शर्मा संन्यास लेंगे तब ही नए कप्तान को 2027 ODI WC से पहले नई टीम तैयार करने के लिए पूरा वक्त मिल सकेगा. बहरहाल, ये पूरी ख़बर सूत्रों के हवाले से हवा में तैर रही है. ऐसे में रोहित शर्मा ODI क्रिकेट कब तक खेलेंगे ? इस सवाल का सटीक जवाब रोहित शर्मा के अलावा कोई और नहीं दे सकता है.

 
         
         
        