Weather Update Haryana.

Weather Update Haryana. बढ़ते पारे ने दिखाए तेवर. 6 जिलों का पारा 44 डिग्री के पार, 5 शहरों में Heat wave alert. जानिए कब बदलेगा मौसम?

Weather Update Haryana. प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी का सितम जारी. घरों में दुबकने को मजबूर लोग. IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया Alert.

Chandigarh : दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक देश के तमाम राज्यों में गर्मी का सितम जारी है. बात करें हरियाणा की तो मंगलवार 10 जून 2025 को राज्य के 6 जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. सिरसा सबसे गर्म रहा जहां पारा 46.4 डिग्री तक पहुंचा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार, 11 जून 2025 के लिए सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और रोहतक में Heatwave के लिए Orange Alert जारी किया है. इसके अलावा, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, फरीदाबाद, पलवल, पानीपत और सोनीपत में Yellow Alert लागू है. बढ़ती गर्मी में बिजली कटौती ने भी लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं… आइए हरियाणा के मौसम, तापमान, और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

11 जून को हरियाणा में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार Haryana में अगले कुछ दिनों तक शुष्क और गर्म हवाएं चलेंगी. उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है. 13 जून तक मौसम शुष्क रहेगा जबकि 14 जून से हवाओं का रुख बदलकर उत्तर-पूर्वी हो सकता है. इससे नमी बढ़ेगी और आंशिक बादल छा सकते हैं. हालांकि निकट भविष्य में बारिश की संभावना कम है.

Weather Update Haryana.

10 जून को इस तरह था तापमान

  • सिरसा: 46.4°C (राज्य में सबसे गर्म)
  • रोहतक: 45.6°C
  • हिसार: 45.5°C
  • भिवानी: 44.4°C
  • पलवल: 44.1°C
  • जींद: 42°C से ऊपर
पांच जिलों में लू का Orange Alert

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि राजस्थान से सटे दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा में रेगिस्तानी हवाओं के कारण तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जैसे जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं. IMD ने 11 जून के लिए पांच जिलों में लू का Orange Alert जारी किया है. इन जिलों में दिन-रात गर्म हवाएं चल रही हैं जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. लू के लक्षण जैसे सिरदर्द, चक्कर आना और पानी की कमी से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. Yellow Alert वाले जिलों में भी गर्मी का असर बना रहेगा लेकिन हालात इतने भी खराब नहीं होंगे. ऐसे इलाकों में दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें.

गर्मी में बिजली कटौती ने बढ़ाई और परेशानी

Haryana के कई जिले खास तौर पर जींद में बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तापमान 42°C से ज्यादा होने की वजह से AC और कूलर का उपयोग बढ़ गया है. जिससे बिजली खपत 70 लाख यूनिट पर डे तक पहुंच गई है. ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर फेल हो रहे हैं, और बिजली निगम के शिकायत केंद्रों पर शिकायतों की संख्या बढ़ गई है. ग्रामीण इलाकों में 4-6 घंटे की कटौती आम हो गई है जिससे रात में नींद प्रभावित हो रही है.

Weather Update Haryana.

स्वास्थ्य सावधानियां – लू से कैसे करें बचाव
  • पर्याप्त पानी पिएं – निर्जलीकरण से बचने के लिए नियमित रूप से पानी और ORS का सेवन करते रहें.
  • सिर को ढक कर रखें – धूप में निकलते समय छतरी, टोपी या कपड़े का उपयोग करें.
  • हल्के कपड़े पहनें – गर्मी से बचाव के लिए सूती और हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें.
  • दिन में बाहर न निकलें – सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक धूप से बचाव करें.
  • कमजोर लोगों का ध्यान रखें – बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का खास ख्याल रखें.
  • ठंडे स्थान पर रहें – पंखे या कूलर का उपयोग करें और ठंडे पानी का सेवन करें.
हरियाणा के प्रमुख शहरों का मौसम अपडेट
  • सिरसा – 46°C के आसपास, लू का Orange Alert.
  • हिसार – 45°C, गर्म हवाएं चलेंगी.
  • रोहतक – 45-46°C, भीषण गर्मी.
  • गुरुग्राम – 42-43°C, यलो अलर्ट.
  • फरीदाबाद – 42°C, शुष्क मौसम.
  • अंबाला – 41-42°C, गर्मी का असर.
  • कुरुक्षेत्र – 41°C, Yellow Alert.

गर्मी से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ता देख, स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ठंडा पानी, ORS और आवश्यक दवाएं उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं. 

 

More From Author

फिरोजाबाद कुकर्म

फिरोजाबाद में मासूम के साथ कुकर्म: नगला गंगी में वासना के भेड़िए ने की हैवानियत, गांव में तनाव

kanpur rape-मासूूम बच्ची से रेप

kanpur rape: 5 साल की मासूम की चीखें, समाज और कानून की चुप्पी कब तक?

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP