Sirsa Husband Killed Wife.

Sirsa Husband Killed Wife. हथौड़े से की पत्नी की हत्या फिर पूर्व सरपंच से कहा – ‘मैंने अपनी घरवाली मार दी है, मुझे पुलिस के हवाले कर दो’.

Sirsa Husband Killed Wife. अवैध संबंधों के चलते एक और घर तबाह. हथौड़ा मारकर पति ने ली पत्नी की जान. थाने में किया सरेंडर.

Sirsa : हरियाणा के सिरसा से फिर एक बार रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी के सिर पर हथौड़ा मार कर उसकी हत्या कर दी है. घटना सिरसा की मीरपुर कॉलोनी की है जहां हुए Arti Murder Case में पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक सरेंडर करने के बाद आरती के पति मक्खन सिंह ने बताया कि मैं अपनी बीवी की हत्या करके संतुष्ट नहीं था. मैं अपने पड़ोसी लक्खी सिंह को भी मारना चाहता था जिसके साथ मेरी बीवी के अवैध संबंध थे और जिसकी वजह से हमारा घर खराब हुआ.

पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा?

Sirsa Husband Killed Wife.

मीरपुर कॉलोनी में रहने वाले मक्खन सिंह ने पुलिस को बताया कि “मैं पिछले 10-12 साल से आरती को समझा रहा था. हर जगह मेरी बेइज्जती हो रही थी. लेकिन वो मानने तो तैयार नहीं थी. मुझे पता चला कि 7 जून को भी आरती लक्खी के पास गई थी जिसके बाद अगले दिन लक्खी की पत्नी पुलिस को हमारे घर आई और खूब तमाशा किया. लक्खी की वीबी ने आरती को बहुत बुरा भला कहा. उसने मुझे भी कहा कि हमारा घर मत उजाड़ और अपनी घरवाली को समझा ले. उनके जाने के बाद आरती और मेरा झगड़ा हुआ था. मैंने इस बारे में पुलिस को भी फोन किया था लेकिन अपना पल्ला झाड़ते हुए ये कहा कि पति-पत्नी के मामले में हम क्या कर सकते हैं. दोनों आपस में सुलझा लो. इसके बाद 8 जून की रात हम खाना खाकर सो गए. मुझे बार-बार वो बातें याद आती रहीं जो सहन नहीं हो रही थीं. 9 जून की सुबह चाय पीते हुए मैंने आरती को कहा कि हमारी शादी को इतने साल हो गए हैं. क्यों अपना घर बर्बाद कर रही है. इसी बात पर हमारा दोबारा झगड़ा शुरू हो गया. तो मैंने हथौड़ा उठाकर आरती का सिर फोड़ दिया. इसके बाद हमारे पड़ोसी और पूर्व सरपंच जगसीर सिंह के घर गया और उसे बताया कि मैंने अपनी घरवाली मार दी है”.

मृतका के पिता ने क्या कहा?

आरती के पिता दिनेश के मुताबिक साल 2004 में आरती की मक्खन सिंह के साथ शादी हुई थी… मक्खन वहीं के बाजार में देवीलाल घोड़ले के पास काम करता है जिसकी बाइक की दुकान है. इनके दो बेटे हैं जो गर्मी की छुट्टियों में मौसी के पास गए हुए हैं. मक्खन सिंह कभी-कभार शराब भी पीता था. जबकि आरती घर के कामकाज के साथ टेलरिंग का काम भी करती थी. घटना के बाद सोमवार देर शाम आरती का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया.

25 से 30 साल मीरपुर में रहता था परिवार
Sirsa Husband Killed Wife.
हत्या के बाद बिस्तर पर पड़ा आरती का शव

सदर थाना से जांच अधिकारी ने बताया कि “आरोपी मक्खन का काफी समय से आरती के साथ मनमुटाव चल रहा था. उसने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध के आरोप लगाए हैं. इसी बात को लेकर दोनों के बीच घरेलू कलह क्लेश आए दिन होते रहते थे. रविवार रात को भी उनका झगड़ा हुआ था जिसके बाद अगली सुबह मक्खन ने आरती के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी. मक्खन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले में जांच जारी है”. वहीं पड़ोसियों की मानें तो मक्खन सिंह का पैतृक गांव नाथूसरी चौपटा है लेकिन वो पिछले 25-30 साल से Sirsa की मीरपुर कॉलोनी में रह रहा है. यहीं पर मक्खन और आरती की साल 2004 में शादी हुई थी. लेकिन अब घर बिखर गया है और ताला लग गया. बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया है और बाप पर पुलिस केस हो गया है. अगर दोनों पति पत्नी में से किसी ने भी समझदारी से काम लिया होता और अपने घर की तरफ देखा होता तो आज उनके बच्चे इस तरह अनाथ नहीं होते.

 

More From Author

Himachal Forest Land Ownership

Himachal Forest Land: वन भूमि पर मिल गया इतने हिमाचलियों को हक, खुशी से खिल उठे चेहरे

doctorate

आचार्य रामविलास चतुर्वेदी को मिला Doctorate सम्मान, बृज भूमि में खुशी की लहर

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP