Jyoti Malhotra Spy Case Update.

Jyoti Malhotra Podcast ISI Agent – ज्योति के ‘पाकिस्तान प्रेम’ का मिला एक और सबूत! बोली “मेरे दादा-दादी वहीं से हैं. ज्यादा से ज्यादा लोग जाएं पाकिस्तान”.

Jyoti Malhotra Podcast ISI Agent – पाक एजेंट के साथ ज्योति के नए वीडियो ने मचाई खलबली. बोली “इस बार एक महीने के लिए पाकितान आउंगी”

Chandigarh : ज्योति रे ज्योति तेरे कितने रूप… हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रह-रह कर ज्योति मल्होत्रा का कोई न कोई ऐसा फोटो या वीडियो सामने आ रहा है जो हर किसी को चौंका रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही हमने आपको Jyoti Malhotra के लाहौर वाले वीडियो के बारे में बताया था जिसमें वो अनारकली बाज़ार में घूम फिर रही हैं और मस्ती कर रही हैं. उन्हे VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. AK-47 लिए गार्ड की सुरक्षा मिली हुई है. और अब उनका एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है जिसमें वो एक ISI Agent के साथ पॉडकास्ट करती नज़र आ रही हैं. पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की You tuber Jyoti Malhotra अपने इस पॉडकास्ट में Pakistan Police के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर और ISI एजेंट नासिर ढिल्लों के साथ बातचीत कर रही है. हैरानी की बात इसलिए भी है क्योंकि ये वीडियो ज्योति की तरफ से नहीं बल्कि नासिर ढिल्लो की तरफ से 14 अप्रैल 2025 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. यानि पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले… इस पॉडकास्ट में Jyoti Malhotra अपने हिसार वाले घर से ही वर्चुअली जुड़ी थी.

Jyoti Malhotra Podcast ISI Agent

25 मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो में ज्योति और नासिर की क्या बात हुई आइये आपको बताते हैं…

  • ज्योति – भारत के लोगों के मन में पाकिस्तान की जो इमेज है, मुझे उसे बदलने का मौका मिल रहा है. मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा हिंदू आबादी पाकिस्तान घूमने जाए. इसके लिए मैं वीडियो पर काम कर रही हूं.
  • नासिर – तुमने पाकिस्तान में साथ वीडियो बनाने के लिए कहा था… इस बार मैं भी तुम्हारे साथ चलूंगा.
  • ज्योति – मैं इस बार एक महीने के लिए पाकिस्तान आऊंगी.
  • नासिर – मुझे हिंदी नहीं आती… मेरी जुबान पर नहीं चढ़ती.
  • ज्योति – कोई नहीं पंजाबी, हिंदी और उर्दू मिक्स बात कर लेते हैं.
  • ज्योति – पाकिस्तान आना एक अलग ही एक्सपीरियंस था. पहली बार आई तो इतना वार्म वेलकम हुआ. India और Pakistan के लोग बिलकुल एक जैसे हैं. ज्यादा कुछ अलग नहीं लगा. वहां की मिट्‌टी से मेरा अटैचमेंट है. मेरे दादा-दादी पाकिस्तान से हैं.
  • नासिर – पाकिस्तान में ज्योति मल्होत्रा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
  • ज्योति – पाकिस्तान में हिंदुओं की यात्रा साल में 2 बार होती है… इस बार जत्थे में 112 लोग थे. इस बार मैक्सिमम लोग थे. उससे पहले लोग बहुत कम आते थे. मगर मेरी वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि ज्यादा लोग आएंगे.
  • ज्योति – पाकिस्तान जाने के लिए आप बजाज जी से संपर्क कर सकते हैं. वीजा के लिए वो ही अप्लाई करते हैं.
  • ज्योति – कई बार सिंगल आदमी को वीजा नहीं मिलता… यहां पर शक करते हैं. इसके लिए बजाज जी से संपर्क कर सकते हैं.
  • नासिर – उनका नंबर कहां से मिलेगा?
  • ज्योति – मैं आपको दे दूंगी… मैंने अपने ब्लॉग में भी उनका नंबर डाल रखा है.
  • नासिर – सिंगल जाने वाले लोगों पर डाउट क्यों होता है.
  • ज्योति – सिंगल लोग शरारती होते हैं… मुझे भी वीजा लेने के लिए यकीन करवाना पड़ा था. मुझे बताना पड़ा कि मेरे दादा और दादी वहीं से हैं.
  • ज्योति – मैं भारत में ये बताने की कोशिश कर रही हूं कि पाकिस्तान के लोग भी हम जैसे हैं. हमारी तरह खाते-पीते हैं और पंजाबी बोलते हैं. बस जो पॉलिटिकल चीजें हैं वो सही हो जाएं.
  • ज्योति – मैं इसी साल एक महीने के लिए पाकिस्तान का वीजा अप्लाई करूंगी… मैं यहां सिंध, इस्लामाबाद, कराची और पेशावर घूमना चाहती हूं. मैं US जाना चाहती हूं और उसके लिए भी अप्लाई किया हुआ है. मेरा अजरबैजान जाने का भी मन है.

पहले दोस्ती करता था फिर टास्क देता था नासिर

Jyoti Malhotra Podcast ISI Agent

ज्योति और नासिर की बातचीत का कुछ अंश हमने आपको बताया जो पहलगाम हमले से हफ्ते भर पहले का बताया जा रहा है… सूत्रों की मानें तो नासिर ढिल्लों पहले Indian You tubers से दोस्ती करता. फिर उन्हें पाकिस्तान के ISI एजेंट्स से मिलवाता है. और फिर उन्हे Indian Army और Security Establishment से जुड़ी गोपनीय जानकारी जुटाने का काम देता था. ऐसे में नासिर की ज्योति से कब-कब बातचीत हुई, अब भारतीय एजेंसियां इस बात की छानबीन कर रही हैं. वहीं Jyoti Malhotra के वकील ने बताया कि ज्योति को सेंट्रल जेल से Video Conferencing के जरिए 9 जून को पेश किया जाएगा. Haryana Police ने जो दस्तावेज मुहैया करवाए हैं उसमें सिर्फ ये बताया है कि पुलिस ने किस तरह जांच की… मगर जांच में क्या निकला इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. पुलिस की मानें तो ज्योति मल्होत्रा पहले गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करती थी. कोरोना के दौरान उसने जॉब छोड़ी और Travel Blogger बन गई. तब से वो कई देशों का दौरा कर चुकी है जिसमें Pakistan भी है. जहां वो दो बार जा चुकी है और तब से ही भारत में पाकिस्तान की इमेज चमकाने का काम कर रही है.

 

More From Author

MobileTheft-मथुरा में मोबाइल चोर गिरफ्तार

जब ‘मोबाइल’ बना विकेट और मथुरा पुलिस बन गई अंपायर – MobileTheft गैंग क्लीन बोल्ड!

Temple Theft

भक्तों की फरियाद भगवान ने सुनी — Temple Theft करने वाली ‘माया मंडली’ पहुंची सलाखों के पीछे!

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP