Farrukhabad News : शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कार्यक्रम

Farrukhabad News : सरदार पटेल युवा वाहिनी ने शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कार्यक्रम मनाया

Farrukhabad News : मराठा सम्राट वीर शिरोमणि छत्रपति शिवाजी महाराज की दिव्य आरती

Farrukhabad News : फ़र्रूख़ाबाद में आज सरदार पटेल युवा वाहिनी ने शिवाजी महाराज को नमन किया. दरअसल सरदार पटेल युवा वाहिनी ने नेकपुर में शिवाजी संस्थान पर शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कार्यक्रम मनाया गया. इस दौरान सरदार पटेल युवा वाहिनी ने वीर छत्रपति शिवाजी महाराज जी की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की और उनकी आरती की.

6 जून की तारीख क्यों है ख़ास ?

साल 1674 में आज के ही दिन मतलब 6 जून 1674 को छत्रपति शिवाजी महाराज का रायगढ़ किले में अलौकिक राज्याभिषेक हुआ था. 6 जून 1674 का दिन मराठा साम्राज्य की स्थापना के साथ-साथ हिंदवी स्वराज्य के सपने को पूरा करने का प्रतीक माना जाता है.  शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक सिर्फ एक राजा का सत्ता हासिल करना नहीं था. बल्कि शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक स्वतंत्रता, सुशासन और सांस्कृतिक गौरव के अनूठे अध्याय के तौर पर इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. तब से ही 6 जून की तारीख को शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कार्यक्रम हर साल धूमधाम से मनाया जाता है.

Farrukhabad News : शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कार्यक्रम

शिवाजी महाराज के आदर्श करते हैं प्रेरित

सरदार पटेल युवा वाहिनी हर साल 6 जून को शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हर्ष उल्लास के साथ मनाती है. और शिवाजी महाराज के आदर्शों को याद कर, उन आदर्शों को अपने जीवन और कार्यशैली में समाहित कर समाज को जागरुक करती है. 

Farrukhabad News : शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कार्यक्रम

छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक कार्यक्रम में सरदार पटेल युवा वाहिनी के अध्यक्ष पवन कटियार, वरिष्ठ संरक्षक हर्षवर्धन कटियार, वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर सिंह गंगवार, अशोक कटियार, प्रधान संजय कटियार, शिवकुमार कटियार, बीनू कटियार, संदीप कनौजिया, गौरव कटियार, अमित सरोज, शरद कटियार, अंशुल कटियार, धनंजय कनौजिया, अधिवक्ता अनुभव कटियार, पवित्र कटियार, अधिवक्ता विनीत कटियार, अमित कटियार, आर्यन कटियार, अमन रचित, निखिल कटियार, सत्यप्रकाश, रोहित और तमाम समाज सेवी उपस्थित रहे.

More From Author

Banke Bihari Corridor

Banke Bihari Corridor: पुजारियों की हुंकार बनाम प्रशासन की ज़िद – ब्रज की गलियों में सुलगता तीर्थराज

PM Modi Waves Tiranga

PM Modi Waves Tiranga. जम्मू-कश्मीर की धरती से Pakistan को फटकार… दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का किया उद्घाटन, Vande Bharat Train को दिखाई हरी झंडी

5 1 vote
Article Rating
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Anonymous
Anonymous
6 months ago

jai shivaji

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP