PM Modi Waves Tiranga in J&K
PM Modi Waves Tiranga. Eiffel Tower से बड़ा ब्रिज, India का पहला Cable Stay Bridge, वंदे भारत को Green Signal. घाटी का विकास को लगे पंख
Srinagar : Pahalgam Attack के बाद पहली बार शुक्रवार को PM Modi ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया… और ऐसा दौरान किया जो युगों-युगों तक दुनियाभर में याद रखा जाएगा. पीएम ने यहां रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होने अंजी ब्रिज और कटरा में कश्मीर की पहली ट्रेन कटरा-श्रीनगर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. वो नज़ारा वाकई देखने वाला था. जम्मू-कश्मीर को इतनी बड़ी सौगात देने के बाद मोदी ने कटरा में 42 मिनट का भाषण दिया. जिसमें पाकिस्तान, आतंकवाद और कश्मीर के टूरिज्म को लेकर बात की.
इंसानियत और कश्मीरियत का दुश्मन है पाकिस्तान

पड़ोसी देश पाकिस्तान पर बड़ा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा “दुर्भाग्य से हमारा पड़ोसी देश मानवता का विरोधी है. मेलजोल का विरोधी है. वो एक ऐसा देश है जो गरीबों से उनकी रोजी-रोटी छीनता है. 22 अप्रैल को पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ वो इसी बात का जीता जागता उदाहरण है. इस बार पाकिस्तान ने न सिर्फ इंसानियत बल्कि कश्मीरियत पर भी हमला किया है. मैं वादा करता हूं कि यहां का विकास कभी रुकने नहीं देंगे. कोई भी बाधा आएगी तो उसे मोदी का सामना करना पड़ेगा. आज 6 जून है. ठीक एक महीने पहले 6 मई की रात पाकिस्तान पर कयामत बरसी थी. पाकिस्तान को जब भी Operation Sindoor की याद आएगी तो उसे अपनी बर्बादी की तस्वीरें भी साफ नज़र आएंगी”.
कश्मीरियों ने सपना देखना ही छोड़ दिया था
जम्मू-कश्मीर के लोगों और वहां के विकास पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा “यहां की जनता अपनी पसंद का नुमाइंदे चुन सके ये बात भी आतंकवाद के चलते चुनौती बन गया था. जम्मू-कश्मीर की आवाम ने इतना आतंक देखा है, इतनी बर्बादी देखी है कि उन्होने सपने देखना ही छोड़ दिया था. यहां कि आवाम ने आतंकवाद को ही भाग्य मान लिया था. लेकिन हमनें इसे बदलकर दिखाया है. आज यहां के नौजवान नए सपने देख रहे हैं. देश भर के लोग जम्मू-कश्मीर को फिर से फिल्मों में देखना चाहते हैं. खेलों का हब बनते देखना चाहते हैं. अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. ईद का भी माहौल है. ये सब आतंकी हमले से डिगने वाला नहीं है”.
पेरिस के Eiffel Tower से ऊंचा है Arch Bridge

आपको बता दें जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी ने आज दुनिया के जिस सबसे ऊंचे Railway Arch Bridge का उद्घाटन किया है वो रियासी जिले में बक्कल और कौड़ी के बीच बना है. इसे साल 2003 में मंजूरी मिली थी. शुरुआती प्लान के मुताबिक इस ब्रिज को 2009 तक बनकर तैयार हो जाना था. लेकिन इसे पूरा होने में पूरे 22 साल लग गए. Arch Bridge सवा किमी से ज्यादा लंबा है और नदी से इसकी ऊंचाई 359 मीटर है. मतलब ये पेरिस के Eiffel Tower जो कि 330 मीटर का है, ये ब्रिज उससे भी 29 मीटर ऊंचा है. इसे बनाने की कुल लागत 1486 करोड़ रुपए आई है.
Cable Stayed Anji Bridge का भी उद्घाटन

शुक्रवार को पीएम मोदी ने अंजी खड्ड पर बने भारत के पहले केबल स्टे रेल ब्रिज का भी उद्घाटन किया है. ये पुल नदी तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर बना है. खास बात ये है कि इसे सहारा देने के लिए 1086 फीट ऊंचा एक टावर बनाया गया है जो करीब 77 मंजिला बिल्डिंग जितना ऊंचा है. ये ब्रिज अंजी नदी पर बना है जो रियासी जिले के कटरा को बनिहाल से जोड़ता है. चिनाब ब्रिज से इसकी दूरी 7 किमी है. इस पुल की लंबाई 725.5 मीटर है. जिसका 472.25 मीटर हिस्सा केबल्स पर टिका हुआ है.
कश्मीर को Vande Bharat Train की भी सौगात

दो विशाल पुलों के उद्घआटन के बाद पीएम मोदी कटरा पहुंचे… कटरा के रेलवे स्टेशन पर पीएम ने कश्मीर को जोड़ने वाली Katra-Srinagar Vande Bharat Train को हरी झंदी दिखाई. 7 जून से नॉर्दर्न रेलवे कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन सर्विस भी शुरू कर देगी. IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है. हफ्ते में 6 दिन दो ट्रेनें कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी. और इस तरह से कश्मीर को भारत से जोड़ने वाली ये पहली ट्रेन बन जाएगी. बात करें किराए की तो नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक इस वंदे भारत ट्रेन में दो ट्रैवल क्लास हैं. पहली चेयरकार है जिसका किराया 715 रुपए रहेगा और दूसरी एक्जीक्यूटिव क्लास है जिसका किराया 1320 रुपए रहेगा. अभी ट्रेनें सिर्फ बनिहाल में रुकेंगी. बाकि स्टॉपेज पर फैसला बाद में लिया जाएगा. माना जा रहा है कि इस ट्रेन के चल जाने से 10 घंटे का सफर अब से 3 घंटे में पूरा हो सकेगा. इसके बाद पीएम मोदी ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना पर प्रदर्शनी को देखा. जम्मू-कश्मीर को मिली इन तमाम सौगातों के दौरान पीएम मोदी के साथ J&K के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे. पीएम ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले लोगों के अलावा वहां की आम जनता से भी बात की जिन्होने जम्मू-कश्मीर के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद किया.
