Train Bomb Alert

🧨 Train Bomb Alert: गाजीपुर में ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप,यात्रियों के चेहरों पर दिखा मौत का डर!

Train Bomb Alert: एक कॉल, और थम गई ट्रेन की रफ्तार

गाजीपुर ज़िले के औंड़िहार जंक्शन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन नंबर 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने 139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर ‘Train Bomb Alert’ की सूचना दे डाली। रात करीब 11 बजे कंट्रोल रूम से मिली जानकारी पर सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।

Train Bomb Alert: हरकत में आई RPF-GRP और इंटेलिजेंस टीम

जैसे ही ‘Train Bomb Alert’ की सूचना रेलवे सुरक्षा बल (RPF), Government Railway Police (GRP) और स्थानीय पुलिस को मिली, पूरे स्टेशन को चारों तरफ से घेर लिया गया। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर आई, सघन जांच अभियान शुरू हुआ। बम स्क्वॉड से लेकर इंटेलिजेंस यूनिट तक सब सक्रिय हो गए।

बम नहीं निकला, पर बाल्टी ने बढ़ाई धड़कनें

जांच के दौरान जनरल कोच में गार्ड के बगल पड़ी एक बड़ी बाल्टी ने टीम की टेंशन और यात्रियों की धड़कनें बढ़ा दीं। ‘Train Bomb Alert’ की पुष्टि जैसी होने लगी! बाल्टी के अंदर निकला एक टिफिन, बिजली के तार और मोबाइल चार्जर! देखते ही देखते यात्री कोच छोड़ बाहर भागने लगे।

बाल्टी किसकी थी, कोई नहीं बोला

पूछताछ की गई, यात्रियों से सवाल हुआ – लेकिन सहमे यात्रियों में किसी ने भी उस बाल्टी को अपना नहीं बताया। सुरक्षा टीम ने सारा सामान कब्जे में लिया। तलाशी पूरी की गई और संदिग्ध वस्तु ना मिलने के बाद ही ट्रेन को 45 मिनट की देरी से रवाना किया गया।

Train Bomb Alert: राहत की सांस, पर सवाल बहुत

जब ट्रेन रवाना हुई तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। लेकिन इस अफवाह ने कई सवाल छोड़ दिए – क्या ये महज एक अफवाह थी? या कोई साजिश? क्या रेलवे को अलर्ट रहने की ज़रूरत है? एक छोटी सी सूचना ने पूरी व्यवस्था की नींव हिला दी।

 अफवाह थी या सुरक्षा की जीत?

हालांकि ट्रेन में कोई बम नहीं मिला, लेकिन सिस्टम ने दिखा दिया कि, वो यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कितना मुस्तैद है। ये बात अलग है कि, सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया, और बाल्टी में बम नहीं होने की पुष्टि कर दी। लेकिन अगर बाल्टी में असल में बम होता तो, सोचिये क्या हो सकता था। कितने लोगों की जाने जा सकती थीं। आखिर क्यों ट्रेन की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जाती है?  क्या ये संभव नहीं है, या फिर इच्छा शक्ति की कमी है?

……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

#TrainBombAlert #GhazipurNews #OundiharStation #RPFAction #RailwaySecurity #IndianRailways #FakeBombAlert #UPBreakingNews #KhabrilalDigital #TrainSafety #BombScare

More From Author

Sambhal News: संभल में झोलाछाप डॉक्टर का बड़ा कांड !

Sambhal News: संभल में झोलाछाप डॉक्टर का बड़ा कांड

HealthCenter-गोवर्धन में डिप्टी सीएम ने का औचक निरीक्षण

HealthCenter बना कचराघर! गोवर्धन अस्पताल में डिप्टी सीएम का छापा, डॉक्टर हवा हो गए!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP