Fraud की पढ़ाई: 136 नंबर वाला 'फर्जी मास्टर

Fraud में टॉप किया! शिक्षा विभाग में 16 साल तक नौकरी करने वाला फर्जी मास्टर आखिरकार गिरफ्तार

Firozabad में 136 नंबर से फेल युवक ने बनाई टॉपर वाली Fraud मार्कशीट, सरकारी तंत्र ने 16 साल तक बजाया ताली।

लोकेशन-फिरोजाबाद।संवाददाता-मुकेश कुमार बघेल

Fraud ये शब्द अपने आप में बहुत कुछ कहता है।  यूपी के फिरोजाबाद ज़िले से आई ये कहानी सुनकर आपकी हंसी और गुस्सा—दोनों निकल पड़ेंगे। रामपुर गांव का ये ‘ज्ञान का ठेकेदार’ असल में इंटरमीडिएट में 136 नंबर से फेल था, लेकिन उसने मार्कशीट में ऐसा Fraud किया कि सीधे सरकारी स्कूल में 16 साल तक ‘गुरुजी’ बनकर बैठा रहा।

Fraud का फैला हुआ जाल: जब पूरा सिस्टम फर्जी मास्टर का सपोर्टिंग एक्टर बन गया

ये फ्रॉड महज एक इंसान का नहीं था, ये पूरा “सिस्टम-संप्रदाय” था। आरोपी ने फर्जी मार्कशीट बना ली, लेकिन उससे भी बड़ा कमाल ये था कि न बीएसए ने चेक किया, न प्रधान ने पल्ला झाड़ा, और न ही कोई कागज़ों की जाँच हुई। पूछो मत, ‘चयन प्रक्रिया’ इतनी लचीली थी कि Fraud आसानी से नौकरी तक पहुंच गया और मासूम बच्चों को ‘ज्ञान’ बांटने लगा।

Fraud की गूढ़ कथा: चार साल तक फरार रहा शिक्षा का ‘महाठग’

गुड्डू खान का ये फ्रॉड 2019 में जितेंद्र प्रताप नामक एक सजग नागरिक की शिकायत पर सामने आया। लेकिन असली ड्रामा तो तब शुरू हुआ जब पुलिस ने पाया कि 2021 में एफआईआर दर्ज होने के बाद से गुड्डू खान पूरे चार साल तक फरार रहा। आखिरकार  पुलिस ने उसे आगरा से धर दबोचा। पूछिए मत, पकड़े जाने तक वह आराम से ‘ज्ञान’ का प्रचार करता रहा।

Fraud का इतिहास: पहले मदरसे में लूटा लाखों, अब मासूम बच्चों का भविष्य

आप सोच रहे होंगे कि ये मास्टर जी का ये पहला केस है? तो जान लीजिए – साहब पहले भी एक फर्जी मदरसे में 3.28 लाख रुपये का घपला कर चुके हैं। यानी इस बंदे का रिश्ता भ्रष्टाचार से उतना ही पुराना है, जितना छात्रों का बस्ते से। और सिस्टम? वो हमेशा की तरह ‘कुंभकरणी’ नींद में था।

Fraud और फाइलों की जुगलबंदी: दस्तावेज़ ग़ायब, आरोपी बेल पर, सिस्टम खामोश

इस फ्रॉड ऑपरेशन में सिर्फ गुड्डू खान नहीं, कई और चेहरे भी शामिल थे – जैसे राधेश्याम, सुरेश चंद यादव, नारायण सिंह… कुछ मर गए, कुछ ज़मानत पर हैं। और जिनके दस्तावेज़ों पर यह सब हुआ, वे ‘गायब’ हैं। ऐसा लगता है मानो फाइलें भी घोटाले से शर्मिंदा होकर भूमिगत हो गईं हों।

 अब मास्टर बनने के लिए ‘जुगाड़’ जरूरी है, डिग्री नहीं!

अब सवाल ये है कि इस तरह के फ्रॉड कब तक चलते रहेंगे? क्या हमारी शिक्षा व्यवस्था इतनी लचर है कि फेल छात्र भी शिक्षक बन सकता है? या फिर असली परीक्षा तो मार्कशीट में नहीं, ‘जुगाड़’ और ‘घोटाले’ में पास होने की है?

 जब पूरी व्यवस्था ही बन जाए भ्रष्टाचार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

ये फ्रॉड महज एक स्कूल का नहीं है, ये एक सोच का घोटाला है। जहां योग्यता से ज्यादा कागज़ों की बाज़ीगरी और सिस्टम की बेहोशी मायने रखती है। गुड्डू खान तो पकड़ा गया, लेकिन वो व्यवस्था कब जागेगी जो अब भी हर गांव में एक नया ‘गुड्डू’ पैदा कर रही है?

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

#Fraud #FakeTeacher #EducationScam #FirozabadNews #UPCorruption #GudduKhan #SystemFailure #KhabrilalDigital #शिक्षा_में_घोटाला #फर्जी_मास्टर

More From Author

Farrukhabad Drowning Incident

Farrukhabad Drowning Incident: गंगा में डूब गया एक घर का सपना — विनय यादव की मार्मिक कहानी

Sambhal News: संभल में झोलाछाप डॉक्टर का बड़ा कांड !

Sambhal News: संभल में झोलाछाप डॉक्टर का बड़ा कांड

4 4 votes
Article Rating
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Dr. Surendra
Dr. Surendra
6 months ago

भ्रष्टाचार मिटाना चाहिए।

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP