Mysterious Death

अमरोहा में Mysterious Death ने मचाई सनसनी: पेड़ से लटका मिला युवक का शव

अमरोहा में Mysterious Death का रहस्य: गन्ने के खेत में पेड़ से लटका युवक का शव

लोकेशन-अमरोहा। संवाददाता-जयदेव सिंह

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में Mysterious Death की सनसनीखेज वारदात ने इलाके को हिलाकर रख दिया है। बताया जा रहा है कि, मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के आजमपुर गाँव में सुबह-सुबह गन्ने के खेत में एक 30 साल के युवक बिंदर, का शव पेड़ से लटका मिला। इस  Mysterious Death ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक ने आखिरी बार कल दोपहर अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा, तो हड़कंप मच गया। अमरोहा में युवक की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना ने अमरोहा में हो रही Mysterious Death के रहस्य को और बढ़ा दिया है।

अमरोहा में Mysterious Death की जांच में जुटी पुलिस

Mysterious Death के इस मामले में पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर छानबीन शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अमरोहा मौत की वजह साफ हो पाएगी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही हैं।

अमरोहा में Mysterious Death ने उठाए सवाल, समाज में बेचैनी

अमरोहा में हुई इस घटना ने न केवल गाँव वालों को झकझोरा, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गन्ने के खेत में पेड़ से लटके शव की खबर ने ग्रामीणों में डर और आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग अमरोहा में Mysterious Death के पीछे की वजह जानने को बेताब हैं। कुछ का मानना है कि यह आत्महत्या हो सकती है, जबकि कुछ लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है।
यहां सवाल उठता है कि, युवक ने अगर खुदकुशी की,तो उसके पीछे की वजह क्या है? क्या उसका कोई पारिवारिक विवाद था या किसी बात को लेकर युवक मानसिक रूप से परेशान था? या युवक की किसी से दुश्मनी थी, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई?
ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस को तलाशने होंगे। नहीं तो अमरोहा का ये Mysterious Death केस सुलझ नहीं पाएगा।

 

More From Author

bike crash

Pilibhit में भीषण bike crash: तीन बाइकों की टक्कर में 6 घायल, 4 की हालत गंभीर

Firozabad Land Grab:

Firozabad Land Grab: प्लॉटों पर बुलडोजर चलाकर कब्जा करने की कोशिश, भड़का लोगों का गुस्सा

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP