Sambhal NEWS : सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के मकान से संबंधित मामला

Sambhal News: मुश्किल में सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क का ‘घर’, जानिए क्या है मामला

Sambhal News : सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के ‘घर’ पर प्रशासन की नज़र !

Sambhal News: संभल के सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. दरअसल समाजवादी पार्टी के सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर पर प्रशासन की नज़र है. और हालात ये है कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को खुद SDM के सामने पेश होना पड़ा है.

Sambhal News: सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क का निर्माणाधीन मकान

Sambhal News: सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क का निर्माणाधीन मकान

क्या है पूरा मामला ?

संभल के सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के मकान का निर्माण हो रहा है. आरोप है कि संबंधित विभाग से नक्शा पास कराए बिना ही सपा सांसद अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे, जिसके कारण ही सपा सांसद को प्रशासन की ओर से नोटिस थमाए गए थे. सपा सांसद को SDM वंदना मिश्रा की ओर से नोटिस दिया गया था. जिसके बाद 26 मई को सपा सांसद के वकील SDM के सामने पेश हुए थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए क्योंकि जिस मकान का निर्माण हो रहा है उसका नक्शा मतलब मानचित्र पास करवाकर उससे संबंधित शुल्क जमा करने के लिए वो तैयार है, इसलिए उन्हें एक सप्ताह का वक्त चाहिए. जिसके बाद SDM ने सपा सांसद को वक्त दिया था. जिसके तहत 3 जून को सपा सांसद SDM के समक्ष संबंधित मकान का नक्शा लेकर पेश हुए हैं.

Sambhal News: सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क का निर्माणाधीन मकान

SDM वंदना मिश्रा ने क्या कहा ?

सपा सांसद के मामले में SDM वंदना मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है. SDM वंदना मिश्रा ने बताया है कि सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क ने अपने मकान का नक्शा पेश कर दिया है. अब इसकी जांच होगी. गौरतलब है कि 7 जून को ईद का पर्व है ऐसे में सपा सांसद से जुड़े मामले में आगे की कार्रवाई अब 12 जून को होगी.

 

More From Author

Night Blood Survey in Raebareli

Night Blood Survey in Raebareli: फाइलेरिया की पहचान के लिए देर रात तक जुटा स्वास्थ्य महकमा, 75 लोगों के लिए गए रक्त नमूने

Banda Crime

Banda Crime: बांदा में 3 साल की बच्ची के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म, जंगल से बरामद की गई बच्ची। आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP