 
                  Nandgaon News: बांके बिहारी कॉरिडोर पर बवाल बढ़ा !
Nandgaon News: बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर विरोध का दौर बढ़ता ही जा रहा है, इसी कड़ी में अब नंदगांव में भी विरोध की ज़ोरदार आवाज़ उठी है. नंदगांव के नंदबाबा मंदिर के सेवायतों ने बांके बिहारी कॉरिडोर के खिलाफ आवाज़ उठाई है.

सेवायतों का क्या कहना है ?
मथुरा के नंदगांव में नंदबाबा मंदिर के सेवायतों की एक अहम बैठक हुई है, इस बैठक के बाद सेवायतों का कहना है कि ये कॉरिडोर बृज के मंदिरों की परंपराओं और आस्थाओं से खिलवाड़ है, वयोवृद्ध सेवायत विजन गोस्वामी ने कहा कि ब्रज क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों के सेवायतों को एकजुट कर आंदोलन की अगली रणनीति बनाई जाएगी.

सरकार की मंशा पर सवाल
पूर्व चेयरमैन ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि सरकार कॉरिडोर की आढ़ में मंदिरों का अधिग्रहण कर परम्पराओं से खिलवाड़ कर रही है, हमारे वंशजों ने इन आराध्यों को अपनी भक्ति के बल पर प्रकट किया था, इन्हें सरकारी नियंत्रण में लाना हमारी आस्था पर प्रहार है.
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
विष्णु गोस्वामी का कहना है कि सरकार मंदिर अधिग्रहण कर ब्राह्मणों से उनकी जीविका छीनना चाहती है, मुकेश गोस्वामी का कहना है कि ऐसे कृत्यों से पता लगता है जैसे कि ये सरकार सनातन विरोधी है, बांके बिहारी मंदिर में सालों से प्रशासन ही भीड़ का प्रबंधन देख रहा है फिर भी दुर्घटनाएं घट रही हैं, बांके बिहारी कॉरिडोर समाधान नहीं है.

सरकार को याद दिलाए काम
गौरव गोस्वामी ने कहा कि सरकार को बांके बिहारी कॉरिडोर के अलावा यमुना साफ सफाई, यमुना शुद्धिकरण, गौ-रक्षा आदि पर भी ध्यान देना चाहिए जिसके लिये हमने उनको सरकार में चुनकर भेजा था, श्रद्धालुओं के दर्शनों की व्यवस्था के लिए बांके बिहारी कॉरिडोर के अलावा भी अन्य काफी विकल्प हैं, उन विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिये जिससे कि कॉरिडोर बनाने की आवश्यकता ही ना पड़े.
‘सरकार के फैसले ने आहत किया’
विजय गोस्वामी ने कहा कि वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर के बजाय सरकारी जमीनों पर यात्री आवास बनाकर दर्शन के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की जानी चाहिए, सुरेश ब्रजवासी ने कहा कि सरकार के निर्णय से हमें दिल से आहत करता है. आपको बता दें कि सेवायतों की बैठक में गुड्डी गोस्वामी, दिनेश गोस्वामी, सुरेश पाराशर, गणेश पंडा, जगदीश गोस्वामी, लोकेश गोस्वामी, दानबिहारी शर्मा, बांकेबिहारी गोस्वामी, नितिन गोस्वामी, दीपक पाराशर आदि उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि मथुरा में स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर सालों से हिंदुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है. यूपी सरकार की ओर से यहां कॉरिडोर बनाने की तैयारी है और इसको लेकर अध्यादेश भी जारी कर दिया गया है.

 
         
         
        