Pilibhit car-e riksha accident

Pilibhit cab-e rickshaw accident: पीलीभीत में बेकाबू कार का कहर, ई-रिक्शा को मारी टक्कर: दो की मौत, कई घायल

Pilibhit cab-e rickshaw accident:पीलीभीत में रफ्तार ने एक बार फिर ढाया कहर, बेकाबू कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत।

Pilibhit car-e riksha accident
Pilibhit car-e riksha accident

कसगंजा मोड़ पर हुआ दर्दनाक हादसा

पीलीभीत के थाना घुंघचाई क्षेत्र में कसगंजा मोड़ के पास एक दुखद सड़क हादसा सामने आया है। सोमवार शाम करीब 5:30 बजे पूरनपुर-बंडा हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को(Pilibhit cab-e rickshaw accident )पीछे से टक्कर मार दी। इस  हादसे में ई-रिक्शा चालक राजेंद्र कुमार (50) निवासी बलरामपुर और रुरिया सलेमपुर की 8 वर्षीय बालिका शिखा, पुत्री छोटेलाल, की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में रितिक, नन्ही देवी, कलावती, सौम्या, कुसुम, निष्ठा, और मीरगंज (बरेली) की रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे का विवरण और पुलिस कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा सवारियां लेकर पूरनपुर से बंडा की ओर जा रहा था, जबकि कार बलरामपुर से घुंघचाई की ओर आ रही थी। कसगंजा मोड़ पर कार ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही घुंघचाई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पूरनपुर भेजा। वहां चिकित्सकों ने राजेंद्र और शिखा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा कर घायलों का हाल जाना ।

घायलों की स्थिति और समुदाय का आक्रोश

घायलों में छोटेलाल के परिवार के रितिक, कलावती, सौम्या, और नन्ही देवी शामिल हैं। कुसुम सक्सेना, उनकी पौत्री निष्ठा, और रेखा देवी की हालत भी गंभीर है। बताया गया कि ई-रिक्शा में सवार लोग बंडा के एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार में तोड़फोड़ की कोशिश की, लेकिन घुंघचाई पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। 

सड़क सुरक्षा पर सवाल और जांच

यह पीलीभीत हादसा तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम माना जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि कार चालक से पूछताछ जारी है, और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर गति सीमा और निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

सामाजिक जागरूकता और संवेदनाएं

पीलीभीत में  हुआ यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और जागरूकता की कमी को उजागर करता है। उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है।  उम्मीद है कि जांच से हादसे के सटीक कारणों का पता चलेगा, और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोका जा सकेगा।

पीलीभीत से खबरीलाल डिजिटल के लिए करन देव शर्मा की रिपोर्ट

More From Author

Leopard Dead Body Found in Amroha

Leopard Dead Body Found in Amroha: अमरोहा का वो डरावना सच, जिसने सिस्टम को हिला दिया है!

Governor Anandiben Patel Visit Pilibhit

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 4 जून को आएंगी पीलीभीत, दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP