 
                  Kejriwal Haryana Court Hearing. यमुना में ज़हर वाले बयान ने बढ़ाई अरविंद केजरीवाल की मुसीबत… अब तो कोर्ट में पेश होना ही पड़ेगा.
Chandigarh : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और Aam Admi Party के संयोजक Arvind Kejriwal की आज सोनीपत की कोर्ट में पेशी है. दरअसल आप संयोजक केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में जहर मिलाने के आरोप लगाए थे. उसी केस के सिलसिले में शनिवार को हरियाणा की Sonipat Court में सुनवाई है. लेकिन आपको बता दें जबसे केजरीवाल पर ये केस दर्ज हुआ है वे तब से एक बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं. उनकी जगह उनके वकील ने ही दो बार कोर्ट में आकर उनकी पैरवी की है. इसलिए माना जा रहा है कि आज तो केजरीवाल को कोर्ट में पेश होना ही चाहिए. इससे पहले उनके वकील सोनीपत कोर्ट के सामने अपनी दलील देकर Special MP-MLA कोर्ट में सुनवाई की मांग कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को होने वाली सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी वकील Objection Application का रिप्लाई देंगे. दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी के जल के प्रदूषण का मुद्दा उठाया था. केजरीवाल ने ये दावा किया था कि उनकी सरकार यमुना के जल को पीने और नहाने लायक बनाएगी. केजरीवाल ने कहा था कि जहां पर यमुना नदी में प्रदूषित पानी डाला जाता है वहां पर उनकी सरकार Water Treatment Plant लगाएगी. लेकिन उनके तमाम दावों की पोल खुलते ज्यादा देर नहीं लगी. बदले में Arvind Kejriwal ने Haryana BJP सरकार पर कई आरोप लगाए.
- Delhi Jal Board के इंजीनियरों ने यमुना में जहरीला पानी पकड़ा.
- ये जहर मिला हुआ पानी हरियाणा की भाजपा सरकार ने भेजा है.
- जहरीला पानी पीने से लोग मरते हैं. ये सामूहिक नरसंहार होता है.
- BJP जो काम कर रही है, दो देशों की लड़ाई में ऐसे काम होते थे.
क्या था पूरा मामला समझिए…

Haryana के सोनीपत में सिंचाई विभाग के XEN अभियंता आशीष कौशिक ने कोर्ट में एक याचिका लगाई थी… जिसमें कहा गया था कि 28 जनवरी 2025 को यमुना नदी से सटे आसपास के गांव के लोग सिंचाई विभाग के कार्यालय में पहुंचे. उन लोगों ने कहा कि यमुना नदी में जहर क्यों डाला गया है? इससे जानवरों की और वहां रह रहे लोगों की मौत हो सकती है. उन लोगों से जब इस आरोप का आधार पूछा गया तो उन्होंने Social Media पर तेज़ी से फैल रही एक वीडियो दिखाई. जिसमें Arvind Kejriwal कह रहे थे कि हरियाणा सरकार ने यमुना नदी में जहर मिलाया है. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के अलर्ट होने की वजह से दिल्ली के लोगों की जान बच गई. XEN अधिकारी की मानें तो जैसे तैसे उसने उन लोगों को शांत करवाया. और ये तसल्ली करवाई कि ऐसा कुछ भी नहीं है. अरविंद केजरीवाल गलत बयान दे रहे हैं. पानी में किसी ने कोई ज़हर नहीं मिलाया है. इसके बाद भीड़ शांत होकर वहां से चली गई.
सैनी ने किया पानी पीने का ढोंग- केजरीवाल

Arvind Kejriwal के ज़हर वाले बयान का खंडन करते हुए Haryana CM Nayab Saini ने कहा कि वो अपने बयान के लिए हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरंत माफी मांगें. अगर केजरीवाल माफी नहीं मांगते तो हम उनके खिलाफ कोर्ट जाएंगे और केजरीवाल पर मानहानि का केस करेंगे. हरियाणा के लोग यमुना की पूजा करते हैं, वो भला नदी के पानी में जहर क्यों मिलाएंगे. इसके बाद यमुना तट पर जाकर Haryana CM ने यमुना के पानी का आचमन किया. लेकिन आम आदमी पार्टी संयोजक इतने पर खुश नहीं हुए… उन्होने सैनी पर पलटवार करते हुए कहा कि नायब सैनी ने यमुना का पानी पीने का ढोंग किया है. सैनी ने पानी पिया और फिर उसे वापस यमुना में ही थूक दिया.
‘केजरीवाल ने किया दंगे करवाने का काम’
इस तरह के तमाम आरोप प्रत्यारोपों को देखते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले यानि 4 फरवरी को कुरुक्षेत्र के शाहबाद थाने में भी केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. Senior Advocate Jagmohan Manchanda ने अरविंद केजरीवाल के जहर वाले बयान के बाद 28 जनवरी को कोर्ट में याचिका दायर की थी. उसमें कहा गया था कि केजरीवाल ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. साथ ही दिल्ली-हरियाणा के लोगों के बीच भड़काऊ बयानबाजी करके दंगे करवाने का काम किया है. इस याचिका के बाद केजरीवाल के खिलाफ धारा 192, 196, 197, 248-A और 299 के तहत केस दर्ज किया गया था. अब देखना होगा कि AAP के मुखिया आज भी अपने केस की सुनवाई मामले में पेश होते हैं या नहीं.

 
         
         
        