odisha news

Odisha News: Odisha के Rourkela में बहुत बड़ी नक्सली वारदात !

Odisha News: Odisha के Rourkela में नक्सली वारदात, करीब 1.5 टन विस्फोटक की लूट !

Odisha News: Odisha के Rourkela में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, ख़बर है  कि ओडिशा के राउरकेला इलाके में नक्सलियों ने करीब 1.5 टन विस्फोटक की लूट की है, ओडिशा और झारखंड पुलिस नक्सलियों की तलाश में है और अलर्ट पर है.

विस्फोटक भरे ट्रक की लूट

सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि ओडिशा में राउरकेला के केबलांग थाना क्षेत्र में ये वारदात हुई है. दरअसल नक्सलियों ने विस्फोटक से भरे हुए एक ऐसे ट्रक को निशाना बनाया है, जो बांको पत्थर खदान जा रहा था.

ट्रक को जंगल ले गए नक्सली

ख़बर है कि राउरकेला के केबलांग थाना इलाके में नक्सलियों ने पहले विस्फोटक भरे ट्रक को रोका और फिर नक्सलियों ने उस ट्रक के चालक को बंधक बना लिया. जिसके बाद करीब 1.5 टन विस्फोटक से भरे ट्रक को लेकर नक्सली सारंडा के घने जंगल में चले गए.

odisha news
सांकेतिक तस्वीर

अलर्ट पर पुलिस

नक्सल प्रभावित राज्यों की पुलिस इस वारदात के बाद से अलर्ट पर है. झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ नक्सलियों से प्रभावित राज्य हैं. नक्सलियों के खिलाफ लगातार देशभर में कई सफल ऑपरेशन पिछले कुछ सालों में चलाए गए हैं. इन ऑपरेशन में कई बड़े नामचीन नक्सली कमांडर पकड़े गए हैं या फिर उन्हें मार गिराया गया है.ऐसे में इतनी बड़ी वारदात के बाद नक्सली 1.5 टन विस्फोटक कहां इस्तेमाल करेंगे ? नक्सली क्या साज़िश रच रहे हैं? नक्सलियों के निशाने पर क्या है ? इन सभी सवालों के जवाब सुरक्षा एजेंसियां तलाश रहीं हैं.

21 मई को बसवराज मारा गया

अभी कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. सुरक्षाबलों ने एक लंबे ऑपरेशन के बाद करीब कुल 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराज को मार गिराया था. जिसके बाद से ही नक्सली तिलमिलाए हुए हैं.

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

पिछले कुछ सालों में देशभर में लगातार नक्सलियों पर शिकंजा कसा गया है.मई 2025 में महाराष्ट्र में 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर कुल 36 लाख रुपए का ईनाम घोषित था, तो वहीं झारखंड में 2021 से 2025 के बीच करीब 1490 नक्सलियों गिरफ्तार किया गया है, जबकि हाल ही में 21 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले में नक्सलियों और सुरक्षबलों के बीच जो मुठभेड़ हुई थी उसमें 27 नक्सली मारे गए थे,जिसमें बसवराज का नाम भी शामिल है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जोरशोर से चला है, जहां करीब 113 नक्सली मारे गए, 104 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 164 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है

More From Author

Haryana Ke Siyasi Kunbe

Haryana Ke Siyasi Kunbe – जाट लैंड में कैसे पड़ी परिवारवाद की नींव? ताऊ देवीलाल की 112वीं जयंती पर Special Report||

Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर का बिहार चुनाव पर प्रभाव

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान से सीजफायर: बिहार चुनाव 2025 में करेंगे बड़ा खेल?

4 1 vote
Article Rating
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Anonymous
Anonymous
6 months ago

Puuri khabar ki jankari dijiee

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP