
Param Sundari Movie Trailer: भूल चूक करें माफ.. अब करें ‘परम सुंदरी’ का इंतजार
Param Sundari Movie Trailer: दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स की नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ का पहला टीजर रिलीज हो गया है। ‘परम सुंदरी’ का एक्सक्लूसिव फर्स्ट लुक फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों को देखने को मिला। ‘भूल चूक माफ’ भी दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स ने बनाई है। Bhool Chuk Maaf की स्क्रीनिंग के दौरान Param Sundari की एक्सक्लूसिव फर्स्ट लुक में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री ने दर्शकों के को इस फिल्म के लिए और बेताब कर दिया।

Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra के रोमांस वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ का पहला टीजर सिनेमाघरों में रिलीज होते ही फैंस के बीच इंटरनेट पर वायरल हो गया। सिद्धार्थ इसमें शर्टलेस लुक और जान्हवी ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आ रही हैं।
जान्हवी और सिद्धार्थ का पहला रोमांस!
Param Sundari Movie Trailer: निर्माता Dinesh Vijan और मैडॉक फिल्म्स की नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। Param Sundari में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांस पर्दे पर रंग जमाएगा। Janhvi Kapoor और Siddharth Malhotra पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान दावा कर रहे हैं कि रोमांस की दुनिया में फिल्म Param Sundari नया कमाल करेगी और दर्शकों को खूब पसंद आएगी।

उत्तर का लड़का, दक्षिण की लड़की और रोमांस
Param Sundari Movie Trailer: फिल्म ‘परम सुंदरी’ उत्तर-दक्षिण भारत को लेकर बुनी गई है। लवर्स अलग अलग स्टेट और कम्युनिटी से आते हैं और जब दो अलग संस्कृतियों और परिवारों के के बीच प्यार परवान चढ़ता है तो क्या क्या होता है यही फिल्म की कहानी है। फिल्म Param Sundari के फर्स्ट एक्सक्लूसिव लुक में सिंगर सोनू निगर की सुरीली आवाज सुनने को मिली है। इसका मतलब Sonu Nigam इस फिल्म के गीतों के जरिए अपने फैन्स पर जादू चलाएंगे। Maddock Films बहुत जल्द अपनी इस फिल्म को लेकर एक एलबम भी रिलीज करने वाला है।

25 जुलाई को उतरेगी ‘परम सुंदरी’
Param Sundari Movie Trailer: फिल्म ‘परम सुंदरी’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। Param Sundari का टीजर फिल्म ‘भूल चूक माफ़’ की स्क्रीनिंग के दौरान रिलीज हुआ है। बता दें कि फिल्म Bhool Chuk Maaf को पहले 9 मई को रिलीज होना था। लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव और संघर्ष की वजह से इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। 16 मई को इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला हुआ। लेकिन पीवीआर सिनेमा के एतराज और विवाद के बाद भूल चूक माफ को 23 मई को थिएटर में रिलीज किया गया।
…………………………………………………………………………………
ये खबर भी जरूर पढ़ें- .. ‘कालीन भैया’ ने ‘बाबू भैया’ के साथ ये कर डाला? नीचे फोटो पर click करें
Hera Pheri 3: Pankaj Tripathi ने तोड़ी राजू, श्याम, बाबू भैया की जोड़ी ? सच जान लीजिए !