 
                                                      
                                                Rain Disaster In Haryana
Rain Disaster In Haryana. Pakistan से आए तूफान ने भारत में मचाई भारी तबाही. जानिए आपके शहर का कैसा है हाल?
Chandigarh : Heavy rain storm in Haryana. जैसा कि हमने आपको अपने पिछले आर्टिकल में बताया था कि आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के कुछ राज्यों में भारी बारिश के साथ तूफान की संभावना है. शनिवार की शाम आने तक ठीक वैसा ही हुआ… शनिवार दिन भर चिलचिलाती धूप के बाद शाम होने तक तीनों राज्यों के ज्यादातर शहरों में मौसम अचानक बदला और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने लगी. बात करें हरियाणा की तो राज्य के Hisar, Fatehabad, Panchkula, Bhiwani, Jind, Kurukshetra,Charkhi Dadri में तेज़ तूफान के साथ रातभर बारिश होती रही. फतेहाबाद में तो हालात इस कदर बिगड़ गए कि कुछ घंटों की बारिश ने घुटनों तक पानी खड़ा कर दिया. वहीं मौसम विभाग ने आज यानि रविवार को भी हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. ये 6 जिलें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल हैं. इसके अलावा पानीपत और सोनीपत में भी रविवार सुबह तेज़ बारिश के साथ हवाएं चलीं. जिससे गर्मी में काफी हद तक राहत मिल गई.
Pakistan से आया तूफान

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार शाम को Pakistan से पंजाब और राजस्थान होते हुए तूफान हरियाणा और पंजाब में दाखिल हुआ है. जिसे देखते हुए शनिवार की रात हरियाणा के 16 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया था. इनमें Gurugram, Mahendragarh, Bhiwani, Charkhi Dadri, Rewari, Jhajjar, Rohtak, Hisar, Fatehabad, Jind, Sonipat Panipat और Kaithal शामिल हैं. पाकिस्तान से तूफान आया और उत्तर भारत में तबाही के निशान छोड़ गया. पंजाब में भी कई जिलों में रात भर मौसम बिगड़ा रहा जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने 5 घंटे तक पूरे प्रदेश में तूफान का अलर्ट जारी था.
शनिवार को आए तूफान ने कहां-कहां मचाई तबाही?
- Ludhiana में 5 मंजिला बिल्डिंग की दीवार गिर गई.
- इससे नीचे खड़े एक शख्स की मौत हो गई और एक घायल हो गया.
- Ghaziabad में दफ्तर की छत गिरने से सब इंस्पेक्टर की मौत.
- Amritsar में आंधी की वजह से पुलिस के बैरिकेड तक उड़ गए.
- Jalandhar के नामदेव चौक पर खड़ी गाड़ियों पर लोहे की शटरिंग गिर गई.
- Firozpur में तेज आंधी के चलते घंटों तक बिजली गुल हो गई है.
- Himachal में कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत में शाम 6 बजे नाले में बादल फटा.
- बादल फटने से नाले बाढ़ आ गई और कई गाड़ियां बह गईं.
- ये गाड़ियां बहते हुए सतलुज नदी के किनारे तक पहुंच गई.
- Mahendragarh में तेज बारिश के बाद जलभराव हो गया और सुबह तक पानी भरा रहा.
- Palwal के जवाहर नगर में आंधी से एक गाड़ी पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए.
- Gurugram में रविवार सुबह 3 बजे तक तेज बिजली कड़कती रही और बादल बरतसे रहे.
- Kaithal में तूफान के साथ बारिश से सड़कों पर पेड़ टूट गए और पानी भर गया.
- Jind में तेज़ तूफान बारिश के साथ कई पेड़ टूट गए और इनसे रास्ते बंद हो गए.
- Hisar के उकलाना में भी तूफान के साथ तेज बारिश का कहर देखने को मिला.
- Fatehabad में शनिवार रात हुई बारिश से सुबह तक जलभराव की स्थिति बनी रही.
- Jalandhar के कंपनी बाग चौक पर आंधी में झंडे वाला पोल गिर गया, एक व्यक्ति घायल.
हरियाणा में कैसे रहेंगे अगले तीन दिन?

मौसम विभाग के मुताबित Haryana में आने वाले तीन दिनों में बारिश और गर्मी दोनों का मिला जुला असर देखने को मिलेगा. 26-27 मई को Panchkula, Ambala, Yamunanagar, Karnal, Kurukshetra, Kaithal, Panipat, Sonipat में 25% तक बारिश होने की संभावना है. 28 मई को बारिश का दायरा और बढ़ेगा जिससे 16 जिलों में बारिश का अनुमान है.
बारिश के साथ सताएगी गर्मी
लेकिन ऐसा नहीं है कि अगले कुछ दिनों में सिर्फ बारिश ही देखने को मिलेगी. बल्कि मौसम विभाग की मानें तो बारिश के साथ गर्मी भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है. 26 मई को हरियाणा के Sirsa, Fatehabad, Hisar, Bhiwani, Charkhi Dadri में हीटवेव का Orange Alert जारी किया गया है. जबकि Palwal, Mewat, Gurugram, Faridabad, Mahendragarh, Rewari, Jhajjar, Rohtak, Jind, Kaithal, Karnal में हीटवेव का Yellow Alert रहेगा. वहीं 27 मई को Palwal, Mewat, Gurugram, Faridabad, Mahendragarh, Rewari, Jhajjar, Rohtak, Jind, Panipat, Fatehabad जैसे 16 जिलों में हीटवेव का Yellow Alert जारी किया गया है. राहत वाली बात ये है कि 28 मई को किसी भी जिले में Heat Wave का अलर्ट नहीं है.

 
         
         
        