
Rahul Gandhi Poonch Visit: जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी, सियासी टेंशन हाई !
Rahul Gandhi Poonch Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर का रुख किया है, जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी ने पुंछ पहुंचकर लोगों से मुलाकात की है. राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी से पीड़ित लोगों को सांत्वना दी है. और स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.

पीड़ित परिजनों से मिले राहुल
पुंछ दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi Poonch Visit) ने बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की है. इस दौरान राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की उनका हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया. राहुल गांधी ने पाकिस्तान की गोलाबारी से पीड़ित लोगों को स्पष्ट संदेश दिया है कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.

राहुल ने किसे कहा-I Love You ?
राहुल गांधी ने अपने पुंछ दौरे (Rahul Gandhi Poonch Visit) के दौरान स्कूली बच्चों से मुलाकात की है. राहुल गांधी ने बच्चों से दिल खोलकर बातचीत की, Rahul Gandhi ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, सबकुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा, आप ऐसे हालात से बाहर आने के लिए खूब पढ़ाई करिए, खूब खेलिए और स्कूल में बहुत सारे दोस्त बनाइए.

राहुल का बैक-टू-बैक J&K दौरा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी बैक-टू-बैक जम्मू-कश्मीर के दौरे कर रहे हैं, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी सबसे पहले 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे, उसके बाद Rahul Gandhi ने पुंछ (Rahul Gandhi Poonch Visit) का रुख किया है. और हालात की जानकारी लेते हुए स्थानीय लोगों का हौसला बढ़ाया है.

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में कायराना आतंकी हमला करते हुए, हिंदू पर्यटकों को चुन-चुन कर मारा था, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था,जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. आतंकियों की मौत से पाकिस्तान बौखला गया था और पाकिस्तान ने सीमा पर रहने वाले आम लोगों को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी साथ ही साथ भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले किए थे. पाकिस्तान की गोलाबारी से घाटी में 20 से ज्यादा आम लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के कई एयरबेस और सैन्य ठिकानों को पलक झपकते ही खाक कर दिया था और पाकिस्तान के हर एक ड्रोन और मिसाइल अटैक को वक्त रहते हवा में ही भांपकर नाकाम कर दिखाया था. ऐसे में अपनी चौतरफा फज़ीहत होने के बाद, अपने ही घर में पिटने के बाद पाकिस्तान ने भारत से युद्धविराम करने की अपील कर डाली थी. भारत ने फिर सशर्त युद्धविराम लागू कर दिया था और पाकिस्तान को बता दिया था कि अब भारत में कोई भी आतंकी हरकत हुई तो भारत फिर घुसकर मारेगा.