
Deepender Hooda, MP, Rohtak
Deepender Hooda Attack CM Saini. ‘सैनी को सीएम नहीं मानते अधिकारी’… सांसद दीपेंद्र का CM Saini पर बहुत बड़ा हमला.
Rohtak – दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सांसद बेटे Deepender Hooda इन दिनों काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं. कल ही हमने आपको बताया था कि कैसे रिसीव ना करने पर सांसद रोहतक के DC को प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ा रहे थे और आज वो हरियाणा के सीएम पर बरसते नज़र आए. शनिवार को रोहतक में प्रेस को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा और उसे दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार बताया. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के अधिकारी Nayab Singh Saini को CM ही नहीं मानते. अधिकारियों से पूछा जाए कि उन्हें पोस्टिंग कौन दिलाता है तो वो दिल्ली का नाम लेते हैं. ऐसे में आप ही बताइये कि Haryana के हितों की रक्षा कौन करेगा.? सांसद ने कहा कि हरियाणा को उसके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है और CM साहब मूक दर्शक बने देख रहे हैं. CM Saini को बच्चों ने खून से पत्र लिखा है. Haryana Police के बच्चों को भी इसी लालच में घुमाया गया कि सरकार बनेगी तो ज्वॉइनिंग देंगे. लेकिन सरकार बनने के बाद वो सब भूल गए CM… इसी की तरह महिलाओं को 2100 रुपए देना भी भूल गए CM.
अशोक अरोड़ा के साथ हाथापाई पर बोले Deepender Hooda
शुक्रवार को थानेसर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा के साथ हुई हाथापाई पर सांसद Deepender Hooda ने कहा कि एक चुने हुए प्रतिनिधि के साथ जिस तरह हाथापाई की गई ये बहुत निंदनीय है. ये एक नेता पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है. निगम की बैठक में बैठने का हर MLA का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन BJP कार्यकर्ताओं ने उनके साथ जो हाथापाई की वो बेहद गलत और निंदनीय है. सांसद ने कहा कि स्थानीय भाजपा नेता के इशारे पर कुछ कार्यकर्ता मीटिंग में घुसे और MLA के साथ हाथापाई की, इसे प्रजातंत्र में गुंडागर्दी ही कहेंगे. अगर BJP वाले ये सोचते हैं कि गुंडागर्दी करके विपक्ष की आवाज़ दबा लेंगे तो ये उनकी गलतफहमी है. हम Sansad से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे और गुंडागर्दी को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
INLD-JJP पर दीपेंद्र का हमला
इस मौके पर इनेलो-जेजेपी को भी आढ़े हाथों लेते हुए सांसद Deepender Hooda ने कहा कि इन दोनों दलों में इस बात की होड़ है कि BJP की A टीम कौन है. BJP के पास पहुंचकर पहले कौन समर्थन पत्र देगा इस बात की दोनों दलों में रेस लगी हुई है. इन्हे आपस में लड़ने से कोई नहीं बचा सकता. BJP की टीम बनने के चक्कर में ही आज इनेलो-जेजेपी का जनाधार खत्म हो गया है.
Operation Sindoor पर क्या बोले सांसद?
रोहतक से लोकसभा सांसद Deepender Hooda ने कहा कि Operation Sindoor के लिए कांग्रेस ने मोदी सरकार और देश की सेना का पूरा समर्थन किया है. अब सरकार को तुरंत संसद का सत्र बुलाकर Operation Sindoor के बारे में चर्चा करनी चाहिए. Ceasefire को लेकर ट्रंप के झूठे दावों का भारत सरकार को खंडन करना चाहिए. सरकार को खुलकर कहना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं… अगर सरकार जनता के सामने पूरा सच रखेगी तो हम भी सरकार का पूरा साथ देंगे. इसीलिए सरकार को देश की जनता के सामने Operation Sindoor का पूरा सच रखना चाहिए. साथ ही सांसद ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को किस बात का इनाम दे रहा है. अगर IMF Pakistan को 1000 अरब डॉलर का लोन देगा तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे. जो भी डेलिगेशन भारत की तरफ से विदेशों में गए हैं उन्हे पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने रख कर उसे Expose करना चाहिए. Pakistan दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जो लगाकार आतंकवाद को बढ़ावा देता है और भारत पर हमला करता है. ऐसे आतंकवादी देश को America क्यों इनाम दे रहा है इसके बारे में सरकार को बात करनी चाहिए.