
Indus water treaty
Pakistan threatens to halt Indus water treaty:बिना पानी के मरेगा पाकिस्तान..भारत ने शुरू कर दी है पाकिस्तान को तड़पा-तड़पा कर मारने की कवायद। भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखला गया है। एक के बाद एक भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है।अब पाकिस्तान की सेना की तरफ से भारत को एक और गीदड़ भभकी दी गई है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि, “अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका, तो हम उनकी साँसे बंद कर देंगे।”

Pakistan threatens to halt Indus water treaty
नई दिल्ली/इस्लामाबाद: पहलगाम हमले के बाद जब से भारत ने Indus water treaty को स्थगित करने का ऐलान किया है।तब से पाकिस्तान की हवा टाइट हो गई है। भारत के इस ऐलान के बाद से ही पाकिस्तान के हुक्मरान और उसकी सेना गाहे-बगाहे भारत को गीदड़ भभकी देती रहती है। लेकिन आपने वो कहावत तो सुनी होगी,कि हाथी अपने रास्ते चलता रहता है, और भौंकने वाले भौंकते रहते हैं। भारत का भी यही हाल है। पाकिस्तानी गीदड़ उसके आगे अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भारत है कि,उसे फर्क ही नहीं पड़ रहा है। Indus water treatyको लेकर उसे जो कदम उठाना है, वो उठा रहा है।
पाकिस्तान के गैर जिम्मेदाराना बयान से बढ़ेगा तनाव
पाकिस्तान के इस गैर-जिम्मेदाराना और उकसावे वाले बयान ने दक्षिण एशिया में एक बार फिर तनाव को बढ़ा दिया है। जिससे फिर युद्ध की आशंका बलवती होने लगी है। हालांकि भारत अपनी तरफ से कोई पहल करने से बच रह है। लेकिन पाकिस्तान है कि, बाज ही नहीं आ रहा है। बेचारा करे भी तो क्या करे। जुबान चलाने से ज्यादा तो कुछ कर नहीं सकता।पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को लेकर जो ताजा बयान दिया है, वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके पहले पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया था।

क्या है Indus water treaty?

बता दें कि, 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता से सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) हुई थी, जिसके अंतर्गत भारत को तीन पूर्वी नदियों – रावी, व्यास और सतलज – का पूर्ण अधिकार दिया गया, जबकि सिंधु, झेलम और चिनाब जैसी पश्चिमी नदियों के जल का उपयोग मुख्यतः पाकिस्तान को दिया गया। भारत ने इस संधि को ही अब स्थगित कर दिया है। और इसकी शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है।
भारत की सख्ती से बौखलाया पाकिस्तान
पहलगाम हमने के बाद भारत ने साफ संकेत दे दिया था कि, आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान जब तक आतंकियों को अपने धरती से साफ नहीं करेगा। भारत की तरफ से Indus Water Treaty स्थगित रहेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद भी हिंदुस्तान ने इस संधि को स्थगित रखा है।जिससे पाकिस्तान को ये डर बना हुआ है कि, भारत उसे बिना पानी के मार सकता है।
इसी डर के कारण पाकिस्तान की तरफ से गीदड़ भभकी दी गई है जिसमें कहा गया है कि, “पानी हमारी जीवन रेखा है। अगर भारत ने पानी रोका, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। भारत को पता होना चाहिए कि अगर उसने हमारी जीवन रेखा काटी, तो हम उसकी साँसें रोक देंगे।”
पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब
पाकिस्तान की इस धमकी पर भारत ने साफ कह दिया है कि, चाहे कुछ भी कर लो, जब तक आतंकवाद का सफाया नहीं करोगे। Indus Water Treaty स्थगित रहेगी। और अब इस मामले को लेकर कोई पुरानी नीति नहीं चलेगी। हिंदुस्तान ने कहा है कि,
🇮🇳“भारत एक ज़िम्मेदार देश है, लेकिन आतंक के खिलाफ कठोर नीति के तहत अब ‘पानी और खून साथ नहीं बह सकते”
भारतीय के रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि, पाकिस्तान की यह धमकी “कूटनीतिक ब्लैकमेलिंग” है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करना है।यहां सवाल उठता है कि भारत अब Indus Water Treaty को लेकर आगे क्या कर सकता है। और भारत का ये कदम क्या पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटने वाला है।
क्या आप भी मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौते को लेकर कोई बड़ी जंग होने वाली है? कमेंट करें और अपनी राय ज़रूर साझा करें।”