
Thunderstorm in Himachal Pradesh (File)
Himachal Punjab Haryana Weather Alert. मई की चिलचिलाती गर्मी से कहीं राहत तो कहीं आफत. जानिए अपने शहर का हाल
Chandigarh : मई की तपती गर्मी के बीच इन दिनों उत्तर भारत के मौसम का रूप कुछ बदला बदला सा है. क्योंकि हर साल मई महीने में जो गर्मी पड़ती है, इस बार उससे कुछ-कुछ राहत सी मिलती दिखाई दे रही है. लेकिन यही राहत कुछ जगहों पर आफत बनकर भी टूट रही है. सबसे पहले बात करें पहाड़ी राज्य Himachal Pradesh की तो पिछले कुछ दिनों से यहां गर्मी से आंशिक राहत तो ज़रूर मिली है लेकिन इसी के साथ अचानक तेज़ बारिश और ओलावृष्टि से मुसीबत भी बढ़ जाती है. मौसम विभाग ने आज और कल के लिए हिमाचल प्रदेश में तेज़ तूफान के साथ ओलावृष्टि का Orange Alert जारी किया है. अगले 48 घंटे तक के लिए ये चेतावनी Kangra, Kullu, Shimla, Mandi, Solan, Sirmour के लिए जारी की गई है. इसी के साथ इन तमाम जिलों में लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. खास बात ये है कि इस साल में Orange Alert हमेशा की तरह सामान्य नहीं है. क्योंकि कुछ दिन पहले भी Orange Alert के बावजूद तूफान और ओलावृष्टि ने हिमाचल में खूब कहर बरपाया था, खूब फसल बर्बाद हुई थी. लिहाज़ा एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने किसानों और बागवानों को डरा दिया है.
पंजाब में कैसे रहेंगे अगले दो दिन?

हिमाचल से लगते पंजाब में भी मौसम का मिज़ाज कुछ ठीक सा नहीं लग रहा… बुधवार की शाम के बाद मौसम में आए बदलाव का असर गुरुवार को भी देखने को मिला. इससे अधिकतम तापमान में करीब 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई जो कि सामान्य तापमान से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. हालांकि Punjab के कुछ हिस्सों में अब भी गर्मी का असर बरकरार है. लेकिन आज पंजाब के 10 जिलों में बारिश का अनुमान है जबकि 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान की मानें तो गुरुवार को बठिंडा और अबोहर सबसे गर्म शहर रहे जहां का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज भी पंजाब के Firozpur, Fazilka, Faridkot, Muktsar, Bathinda, Mansa में लू को लेकर Orange Alert जारी किया गया है. जबकि मोगा, बरनाला और संगरूर जैसे कुछ शहरों के लिए Yellow Alert जारी किया गया है. वहीं अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, जालंधर, कपूरथला, रूपनगर और Mohali समेत कई जिलों में आज तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. लिहाज़ा इन जिलों में रहने वाले लोगों को भी सावधानी बरतने की हिदायद दी गई है.
हरियाणा में आज भी 6 जिलों में बारिश

हिमाचल पंजाब से लगते Haryana में भी मौसम कब और किस ओर करवट ले जाए किसी को समझ नहीं आ रहा… बुधवार शाम को कुछ जिलों में भीषण गर्मी और Heat waves का कहर देखने को मिला तो कहीं तेज़ हवाओं के साथ बादल गरजते दिखाई दिए. राज्य के हिसार जिले में तो आंधी-तूफान से दो लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. ये दोनों अलग-अलग इलाकों में मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में अचानक बदले मौसम की वजह से काल का ग्रास बन गए. बुधवार शाम को हुई बारिश की वजह से हरियाणा के अधिकतम तापमान में 7.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. आज की बात करें तो मौसम विज्ञान ने हरियाणा के 6 जिलों में लू का Orange Alert और 4 जिलों में लू का Yellow Alert जारी किया है. साथ ही 6 जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. जिससे वहां का मौसम सामान्य रहेगा. वो 6 जिले पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल हैं जहां 25% तक बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 25 और 26 मई को राज्य के 16 जिलों में भी 25% तक बारिश होने की संभावना है. ज़ाहिर तौर पर इससे गर्मी से तो राहत मिलेगी साथ ही लू की गर्म थपेड़ों से भी छुटकारा मिलेगा.