
Anil Vij, Cabinet Minister, Haryana
Anil Vij On Pakistan. हमने सीजफायर किया है, लड़ाई खत्म नहीं की. पाकिस्तान की शह पर चलती है कांग्रेस – विज
Ambala : India-Pakistan Ceasefire होने के बाद भी पाकिस्तान अपनी शरारतों से बाज़ नहीं आ रहा है और लगातार सरहदी इलाकों पर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है. लिहाज़ा अब भारत ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान की घेराबंदी शुरू कर दी है. गुरुवार को पहले PM Narender Modi ने राजस्थान के बीकानेर से Pakistan को सख्त संदेश देते हुए कहा कि “मेरा दिमाग ठंडा है लेकिन खून गर्म है”. इसका मतलब साफ है कि Operation Sindoor अब भी जारी है और पाकिस्तान की शामत भी पक्का आनी है. इसी के बाद शाम होने तक हरियाणा के ‘गब्बर सिंह’ कहे जाने वाले Anil Vij ने भी पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई है. अपने विस्फोटक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले विज ने कहा कि “अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए कंगाल पाकिस्तान दुनियाभर में कटोरा लेकर घूम रहा है. अंतरराष्ट्रीय बैंकों से लगभग करोड़ों का कर्ज लेने की तैयारी कर रहा है फिर भी उसकी हेकड़ी कम नहीं हो रही है. पाकिस्तान तो बिकने को तैयार है, अब देखना ये है कि कौन-कौन खरीदार है”.
पाकिस्तान से अलग होंगे सिंध और बलूचिस्तान

दरअसल हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री Anil Vij गुरुवार को अंबाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे इसी दौरान पाकिस्तान का ज़िक्र हुआ तो उन्होने पड़ोसी देश को खूब लताड़ लगाई… विज ने कहा “पाकिस्तान में महंगाई कई गुना बढ़ गई है. रोजमर्रा की चीजें तक आम आदमी को नसीब नहीं हो रहे हैं. पाकिस्तान हमें जंग की धमकी देता है लेकिन खुद गृह युद्ध की आग में जल रहा है. सिंध और बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान को कोस रहे हैं, उससे अलग होना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता पाकिस्तान इन दोनों प्रांतों को अपने साथ रख पाएगा”. पाकिस्तान के बड़बोले PM Shehbaz Sharif शरीफ पर हमला करते हुए विज ने कहा “पाकिस्तान वालों पर भरोसा नहीं किया जा सकता. ये क्या ख्याली पुलाव बनाते हैं इन्हे खुद पता नहीं चलता. ये ऐसा देश है जो खुद अपनी किसी बात पर अडिग नहीं रह सकता. रोज़ाना उल्टे-पुल्टे बयान देता है. इसलिए इसकी बातों को सीरियसली नहीं लेना चाहिए”.
युद्धवीरों को नीचा दिखाना चाहती है कांग्रेस

इसके बाद Anil Vij ने कांग्रेस पर भी कड़े प्रहार किए और बोले कि कांग्रेस वालों को बहुत तकलीफ है कि PM Modi की अगुआई में देश ने कम समय में देश ने इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल कांग्रेस ने देशभर के सदस्यों की मीटिंग बुलाकर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. इसी वजह से Cabinet Minister Anil Vij कांग्रेस पर भी बरसे और बोले “भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकाने तबाह कर दिए, 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए, कई पाकिस्तानी रन-वे बर्बाद कर दिए, ये बात कांग्रेस वालों को सहन नहीं हो रही. ये लोग पाकिस्तान की शह पर हमारे युद्धवीरों को नीचा दिखाना चाहते है. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि हमारे युद्धवीर हमारे दिलों में हैं. अंत में अनिल विज ने फिर से पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जो ऐलान किया है वो हम करके रहेंगे. हमने सीजफायर किया है, लड़ाई खत्म नहीं की. लड़ाई उस दिन खत्म होगी जब पाकिस्तान से आतंकवाद का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा. पाकिस्तान वाले इस बात को वक्त रहते समझ जाएं तो अच्छा है नहीं समझे तो अपनी बर्बादी के वो खुद ज़िम्मेदार होंगे”.