
Vaibhav Suryavanshi को BCCI का Gift, बतौर ओपनर विदेश में मचाएंगे धमाल !
Vaibhav Suryavanshi News : 14 साल की उम्र में IPL में बड़े-बड़े गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा देने वाले Vaibhav Suryavanshi को IPL में दमदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है. वैभव सूर्यवंशी को ये तोहफा BCCI की ओर से दिया गया है. दरअसल RR की ओर से बतौर ओपनर IPL-2025 में सुर्खियां बंटोरने वाले वैभव सूर्यवंशी अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर अपना हुनर दिखाएंगे. BCCI की रज़ामंदी से Vaibhav Suryavanshi RR के बाद एक और टीम के लिए मैदान में बतौर ओपनर शुरुआत करते हुए आपको नज़र आएंगे.
वैभव सूर्यवंशी की खुल गई किस्मत
14 साल की उम्र में दुनिया भर में अपने बल्ले की धमक से Vaibhav Suryavanshi ने एक ख़ास पहचान हासिल कर ली है. वैभव सूर्यवंशी इस वक्त क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया के ट्रेंड्स तक हर ओर धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा को सलाम करते हुए BCCI ने उन्हें एक ख़ास ज़िम्मेदारी दी है. जिसके तहत वैभव सूर्यवंशी जल्द ही इंग्लैंड की धरती पर अपने बल्ले का कमाल दिखाएंगे.
IPL में दिखा Vaibhav Suryavanshi का दबदबा
IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का दबदबा दिखा है, Vaibhav Suryavanshi ने IPL के अबतक के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा करके युसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वैभव सूर्यवंशी IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय भी बन गए हैं. वैभव से पहले साल 2010 में युसुफ पठान ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए मात्र 37 गेंदों पर शतक लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया था. मगर अब ये रिकॉर्ड वैभव के नाम दर्ज है. वैभव से आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं जिन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से 30 गेंदों पर शतक जड़ा था. वैभव सूर्यवंशी के नाम सबसे कम उम्र में IPL में फिफ्टी और शतक लगाने के रिकॉर्ड के साथ ही साथ सबसे कम उम्र में IPL खेलने का रिकॉर्ड पहले ही दर्ज हो चुका है. IPL- 2025 में Vaibhav Suryavanshi ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने 206.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 252 रन बनाए हैं.
BCCI ने कर दिया बड़ा ऐलान
BCCI ने वैभव सूर्यवंशी को बतौर ओपनर इंग्लैंड में अपना हुनर दिखाने का मौका दिया है.दरअसल BCCI ने U-19 टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. U-19 टीम इंडिया में Vaibhav Suryavanshi को जगह दी गई है. और इस बात की प्रबल संभावना है कि वैभव सूर्यवंशी U-19 टीम इंडिया की तरफ से बतौर ओपनर मैदान में छक्के-चौकों की झड़ी लगाएंगे. U-19 टीम इंडिया 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी. वैभव सूर्यवंशी IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद पटना गए थे और अब वो पटना से बैंगलुरु पहुंच गए हैं. बैंगलुरु में U-19 टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ वैभव सूर्यवंशी मैदान पर अभ्यास करेंगे और फिर तय कार्यक्रम के मुताबिक वो इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे.
आयुष म्हात्रे को U-19 टीम की कमान
महाराष्ट्र के आयुष म्हात्रे को U-19 टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है, आपको बता दें कि आयुष ने IPL-2025 में CSK की ओर से अपना डेब्यू किया था. और वैभव सूर्यवंशी की तरह ही आयुष म्हात्रे ने भी IPL-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान में जमकर चौकों-छक्कों की बारिश की है. U-19 टीम इंडिया में आयुष म्हात्रे और Vaibhav Suryavanshi के अलावा अभिज्ञान कुंडू को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है,अभिज्ञान को इंग्लैंड दौरे के लिए उप-कप्तान बनाया गया है.
U-19 टीम इंडिया में कौन-कौन ?
- India U19 Squad :आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह .
- Standby Players: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)