
Salman Khan Security Breach
Salman Khan Security Breach. गैलैक्सी अपार्टमेंट में झूठ बोलकर घुसने वाली मॉडल को पुलिस ने पकड़ा. 2 दिन में दूसरी बड़ी घटना
Mumbai : Bollywood Actor Salman Khan की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताज़ा खबरों की मानें तो इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद अभिनेता के घर में गुरुवार सुबह एक महिला मॉडल ने घुसने की कोशिश की है. मॉडल का नाम ईशा छाबड़ा बताया जा रहा है जो 36 साल की है. मॉडल का कहना है कि वो 6 महीने पहले सलमान से एक पार्टी में मिली थी और आज सलमान ने उसे मिलने बुलाया था. जबकि सलमान के परिवार की ओर से ये साफ किया गया कि एक्टर ने किसी को मिलने नहीं बुलाया है. परिवार की बात सुनने के बाद बांद्रा पुलिस ने मॉडल ईशा छाबड़ा को गिरफ्तार कर लिया. आज की घटना से दो दिन पहले भी एक अंजान शख्स ने सलमान के घर में घुसने की कोशिश की थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक ये घटना 20 मई की है लेकिन इसका खुलासा दो दिन बाद किया गया है. हालांकि मुंबई पुलिस का दावा है कि उन्होने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी 23 साल का है और छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. पकड़े गए शख्स का नाम जीतेंद्र कुमार बताया जा रहा है. अब दोनों मामलों की जांच की जा रही है. सलमान खान की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी संदीप नारायण की शिकायत पर Bandra Police ने FIR दर्ज की है. पुलिस अधिकारी की मानें तो 20 मई की सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात शख्स गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास घूमते देखा गया था. अधिकारी ने उसे समझाया और जाने को कहा. लेकिन उसने गुस्से में अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया. संदीप नारायण ने कहा कि वो शख्स शाम को सात बजे करीब फिर से गैलेक्सी अपार्टमेंट के मेन गेट पर वापस आता है बिल्डिंग के अंदर घुसने की कोशिश करता है. मौके पर मौजूद सुरक्षाबल उसे तुरंत पकड़ लेते हैं और बांद्रा पुलिस के हवाले कर देते हैं.
Salman Khan को अब किसने दी धमकी?

तीन दशकों से ज्यादा से ज्यादा लंबा करियर, 85 फिल्में, 74 अवॉर्ड. सलमान खान चैरिटी में भी बॉलीवुड में सबसे आगे हैं. इसके बावजूद एक्टर की जिंदगी अक्सर विवादों से घिरी रहती है. आलम ये है कोई उन्हे Being Human बुलाता है तो कोई Bad Boy. वहीं एक समुदाय ऐसा भी है जो लगातार उनकी जान लेने पर उतारू है. दरअसल काला हिरण शिकार मामले के बाद भले ही सलमान खान ने जेल की सज़ा भी काट ली हो, लेकिन Lawrence Bishnoi Gang अब भी उन्हे बख्शने के मूड में नहीं है. वो लगातार एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकियां दे रहा है जिसकी वजह से एक्टर का कहीं भी आना-जाना, या काम करना मुश्किल हो गया है. पिछले साल 14 अप्रैल को Salman Khan के घर पर फायरिंग हुई थी… उसके एक साल बाद फिर उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई. इसका बाद मुंबई में वर्ली के Transport Department में अज्ञात शख्स ने Whatsapp message करके सलमान की कार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. उस मैसेज में ये भी लिखा था कि “हम सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे”. लेकिन उसी समय मुंबई पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया था. इस तरह की तमाम धमकियां लॉरेंस गैंग की तरफ से Actor Salman Khan को दी जा रही हैं. इन सबसे परेशान होकर 26 March को एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा – “अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी उतनी जरूर जिएंगे”. देखना होगा कि आखिर कब तक अभिनेता को इस तरह परेशान किया जाएगा और आखिर कब जाकर उन्हे चैन की सांस मिलेगी.