
Tusshar Kapoor and Shreyas Talpade Reunite in 2025’s Biggest Horror Comedy ‘Kapkapiii’
Horror-Comedy Movie Kapkapiii: श्रेयस-तुषार का कॉमेडी धमाका.. इस बार आत्मा के साथ ‘गोलमाल’!
Horror-Comedy Movie Kapkapiii: बॉलीवुड में बहुत लंबे वक्त बाद दो अभिनेताओं की बड़े पर्दे पर जोड़ी बनने जा रही है। ये अभिनेता तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े हैं। दोनों की केमिस्ट्री रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज में नजर आई थी। अजय देवगन और अरशद वारसी भी गोलमाल सीरीज में थे। Tusshar Kapoor और Shreyas Talpade की कॉमेडी टाइमिंग इतनी जबर्दस्त है कि लोग पेट पकड़कर हंसते रह जाते हैं। अब एक बार फिर तुषार और श्रेयस एक साथ नजर आने वाले हैं बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कंपकंपी’ में।

Horror-Comedy Movie Kapkapiii में साउथ की फिल्मों की अभिनेत्री Siddhi Idnani और Sonia Rathee भी लीड रोल में हैं। पिछले दिनों तुषार कपूर, सिद्धि इदनानी और सोनिया राठी ‘कंपकंपी’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए। दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस में फिल्म कंपकंपी के प्रमोशन के लिए इवेंट रखा गया। इस दौरान तीनों ही सितारों ने फिल्म के प्रमोशन के साथ फिल्म के बारे में कुछ दिलचस्प और मजेदार बातें रिवील कीं। हालांकि ये भी कहा कि फिल्म थियेटर में देखिएगा। तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, सिद्धि इदनानी और सोनिया राठी स्टारर फिल्म कंपकंपी 23 मई 2025 को रिलीज होने वाली है।
Horror-Comedy Movie Kapkapiii का निर्देशन संगीत सिवन ने किया है। Sangeeth Sivan ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी कॉमेडी फिल्में दर्शकों के लिए ला चुके हैं। फिल्म का निर्माण जयेश पटेल ने जी स्टूडियोज और ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर के साथ मिलकर किया है। फिल्म की पटकथा का रूपांतरण कुमार प्रियदर्शी और सौरभ आनंद ने लिखी है। फिल्म कंपकंपी 2023 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘रोमांचम’ की रीमेक है।

दिल्ली के कनॉट प्लेस में आयोजित हुए फिल्म कंपकंपी के प्रमोशनल इवेंट में मीडिया से बात करते हुए तुषार कपूर ने फिल्म को लेकर कहा- “ये फिल्म लोगों के अजीबोगरीब रिएक्शंस पर बेस्ड है। लोग डर की वजह से अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं देते हैं…इसी को लेकर फिल्म को बुना गया है। तुषार ने ये भी खुलासा किया कि कॉमेडी को भयानक हॉरर के साथ मिलाते हुए Kapkapiii Movie एक भूतिया घर की डरावनी… लेकिन बहुत मजेदार दुनिया की झलक लोगों को दिखाएगी। ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।”

श्रेयस तलपड़े के साथ अपनी जोड़ी को लेकर Tusshar Kapoor कहते हैं- “श्रेयस तलपड़े के साथ ऑनस्क्रीन मेरी जोड़ी पहले भी दर्शकों को पसंद आई है। इस फिल्म में भी हमारी ज़बरदस्त कॉमिक केमिस्ट्री को दर्शक पसंद करेंगे। हमारी ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग इस अफरातफरी में एक पुरानी यादगार मिठास और बेहतरीन टाइमिंग को साथ लेकर आ रही है।
Kapkapiii Movie से जुड़ी सबसे अहम बात ये है कि ये Sangeeth Sivan की निर्देशित आखिरी फिल्मों में से एक है। संगीत सिवन अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका पिछले साल मई में निधन हो गया था। संगीत सिवन के निधन के एक साल बाद उनकी कंपकंपी नाम की ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में आ रही है।
………………………………………………………………………………………
ये खबर भी जरूर पढ़ें – कियारा की बिकनी और रामू की ‘ठरक’… नीचे फोटो पर click करें
Kiara Advani bikini WAR 2: कियारा की बिकनी.. राम गोपाल वर्मा की ‘ठरक’ और बवाल!