
Shikhar Dhawan Apartment in Gurugram
Shikhar Dhawan Apartment in Gurugram. Golf Course Road पर क्रिकेटर ने खरीदा आलीशान अपार्टमेंट. 69 करोड़ के घर में दुनिया की हर लग्ज़री सुविधा
Gurugram : कहते हैं पैसे से आदमी दुनिया के हर ऐशोआराम को चुटकियों में खरीद सकता है… ऐसा ही कुछ कारनामा चुटकी बजाकर किया है इंडियन क्रिकेट स्टार शिखर धवन ने. Indian Cricket Team में ‘गब्बर’ के नाम फेमस हो चुके क्रिकेटर शिखर धवन ने साइबर सिटी गुरुग्राम एक ऐसा आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है जिसकी कल्पना एक आम आदमी अपने सपने में भी नहीं कर सकता. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Shikhar Dhawan ने गुरुग्राम के सबसे महंगे इलाकों में से एक गोल्फ कोर्स रोड पर DLF के Super-luxury project ‘The Dahlias’ में करीब 69 करोड़ रुपए का investment निवेश किया है. ये आलीशान अपार्टमेंट टोटल 6,040 वर्गफुट में फैला है जिसकी base price 65.61 करोड़ रुपए बताई गई है. इसके बाद stamp duty लगा कर इसकी कुल कीमत 68.89 करोड़ रुपए बन जाती है. ख़बरों की मानें तो सिर्फ Stamp Duty के नाम पर ही क्रिकेटर ने 3.28 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.
देश की सबसे महंगी Real Estate Deal

Indian Cricket Team का हिस्सा रह चुके हरफनमौला स्टार Shikhar Dhawan ने गुरुग्राम के सेक्टर 54 में DLF Phase-5 की प्रीमियम लोकेशन पर इस आलीशान अपार्टमेंट को खरीदा है. The Dahlias की इस सोसायटी में 420 अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं. जिसमें DLF की तरफ से world class facilities available करवाई जाएंगी. Golf Course Road का ये इलाका अपने High-end infrastructure, Greenery & Connectivity की वजह से अपने आप में स्टेटस सिंबल माना जाता है. इसके अलावा अमीरों का हर शौक पूरा करने वाले इस Super luxury apartment में club house, infinity pool, private theater, high end security और smart home टेक्नोलॉजी जैसी तमाम सुविधाएं हैं. यही वजह है कि ये अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट देश के सबसे महंगे residential projects में से एक है. और इसे देश की सबसे महंगी real estate deals में से एक माना जा रहा है.