
Himachal weather: Alert for heavy rainfall, thunderstorms, hailstorms in some parts
Himachal Weather Update: हिमाचल में गिरने लगे ओले.. अब होगी तूफानी बारिश!
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में अगले 6 दिन तक बारिश होगी। कहीं कहीं मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान आंधी-तूफान भी चल सकता है। शुक्रवार (23 मई) से वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा एक्टिव होगा। इसी की वजह से अगले 2 दिन तक बारिश के साथ साथ आंधी-तूफान और ओले गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

कहीं बर्फबारी.. कहीं ओले तो कहीं बारिश
हिमाचल में बारालाचा शिंकुला और रोहतांग जैसी ऊंची चोटियों पर मंगलवार (20 मई) को हल्का हिमपात हुआ। कई जगहों पर बारिश भी देखने को मिली। पालमपुर और जोगिंद्रनगर में ओले गिरने से कुछ वाहनों के शीशे टूट गए..छतों को भी नुकसान हुआ। बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल के निचार में 12, सांगला में 11.4, कुकुमसेरी में 9.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कुफरी में 39 और कोटखाई में 33 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली हैं।
बारिश ने गर्मी से दी राहत.. आगे भी मिलेगी
बारिश के ताजा दौर के बाद हिमाचल के कई मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों को राहत मिली है। अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो दौरान बरठी में तापमान 2.6 डिग्री गिरा है। बिलासपुर में भी तापमान 2.1 डिग्री कम हुआ है। जबकि नेरी का तापमान 1.3 डिग्री गिरावट के बाद 37 डिग्री पर आ गया है।

आगे किन जिलों के लिए अलर्ट
Himachal Weather Update: मौसम विभाग ने 24 और 25 मई को ऊना और बिलासपुर को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 23-24 मई को को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 25 और 26 मई को भी मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का दौर चलेगा। इस दौरान चंबा और लाहौल स्पीति के ज्यादा ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
……………………………………………………………………….
ये खबर भी जरूर पढ़ें- Jyoti Malhotra की चैट से कई पाकिस्तानी खुलासे! .. नीचे फोटो पर अभी click करें
Jyoti Malhotra की chat वायरल, ISI Agent Ali Hasan से होती थी ‘सीक्रेट गंदी बात’ !