
Pahalgam Attack
Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ,उसकी याद हर भारतीय के जहन में हमेशा ताजा रहेगी।इस जख्म पर मरहम लगाने के लिए मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर तो चलाया,लेकिन इस हमले के मुख्य गुनहगारों को उनके अंजाम तक पहुंचाना अभी भी बाकी है।वो गुनहगार जिन्होंने उस कायराना वारदात को अंजाम दिया था। सवाल है कि, आखिर ये आतंकी कहां छिपे हैं, जो अभी तक इनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

दिल्ली- ऑपरेशन सिंदूर जिसकी आज हर तरफ चर्चा है। जिस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में बैठ आतंकियों की पैंट गीली करा दी, उन्हें जहन्नुम तक पहुंचा दिया।जिसने पाकिस्तान को भारत के आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जिसने पाकिस्तान की एटमी धमकी की हवा निकाल दी। आखिर वो ऑपरेशन सिंदूर क्या असल में अपने अंजाम तक पहुंच पाया है। क्या जिस मकसद से इसे शुरू किया गया था, वो मकसद पूरा हो गया है? आपका जवाब होगा नहीं। क्योंकि आप भी जानते हैं कि, हमले के मुख्य गुनहगार अभी भी आजाद घूम रहे हैं।
कहां गुम हो गए Pahalgam Attack के असल गुनहगार?
Pahalgam Attack को जिन आतंकियों ने अंजाम दिया था,अभी तक उनको उनकी सही जगह तक नहीं पहुंचाया जा सका है। यानि दो गज जमीन के नीचे। हालांकि सेना और खुफिया तंत्र इन आतंकियों की तलाश कर रही है,लेकिन अभी तक Pahalgam Attack के गुनहगारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।यहां सवाल उठता है अब तक हमले के मुख्य आरोपियों का कोई सुराग क्यों नहीं मिल पाया? पहलगाम में कायराना वारदात को अंजाम देने के बाद आखिर आतंकी कहां नदारद हो गए? क्या उन्हें जमीन खा गई या आसमान निगल गया?

आखिरकार घटना के इतने दिन बाद भी आतंकियों का अता-पता क्यों नहीं चल पा रहा है। आखिर कौन है जो देश से गद्दारी कर इन आतंकियों को पनाह दे रहा है।कौन है जो उन्हें पनाह दे रहा है।आतंकियों को पनाह देने वाले सोच लें, कि उनका अंजाम भी उतना ही भयानक होगा, जितना उन गुनहगारों का। मोदी सरकार उन्हें भी बख्शेगी नहीं। लिहाजा अभी भी उनके पास वक्त है। कहीं ऐसा न हो जाए कि, बहुत देर हो जाए।
क्या पाकिस्तान भाग गए Pahalgam Attack के गुनहगार?
इसमें दो राय नहीं है कि, मोदी सरकार Pahalgam Attack के गुनहगारों को उनके अंजाम तक पहुंचाकर दम लेगी। लेकिन इसकी समय सीमा क्या होगी, ये कोई नहीं जानता। हमारी सेना उन आतंकियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। यहां सवाल उठता है कि,क्या हमले को अंजाम देने के बाद ये आतंकी पाकिस्तान भाग गए। अगर हां तो ये कैसे संभव हो पाया। सीमा पर सख्त चौकसी होने के बाद भी आखिरकार Pahalgam Attack के दोषी पाकिस्तान में दाखिल कैसे हो गए?

अगर Pahalgam Attack के दोषी पाकिस्तान नहीं गए हैं, तो उन्होंने अपना ठिकाना कहां बना लिया है, जो उनका सुराग मिलना भी मुश्किल हो रहा है। आज नहीं तो कल इन आतंकियों का सुराग मिलना तय है। फिर इनके साथ जो होगा, वो देखकर पाकिस्तान में बैठे इनके आकाओं की रुह कांप जाएगी। कहने में गुरेज नहीं कि मोदी सरकार ने जो संकल्प लिया है। उसे पूरा करने में वो कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

शायद इसलिए पीएम मोदी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है बंद नहीं। यानि अगर पहलगाम हमले के गुनहगार पाकिस्तान भी भाग गए होंगे, तो मोदी सरकार उनको वहां भी तलाश कर उनके अंजाम तक पहुंचाएगी। और भारत की माता-बहनों और बेटियों को इंसाफ दिलाएगी। हिंदुस्तान की आवाम जानती है कि, मोदी सरकार जो कहती है, उसे पूरा करती है।लिहाजा अगर Pahalgam Attack के आतंकी चैन की नींद सो रहे हैं, तो उन्हें जाग जाना चाहिए। क्योंकि काल के रूप में भारतीय शेर उनकी तलाश कर रहे हैं।
इन खबरों को भी पढ़े
Pakistan ने भारत का सच कबूला, शहबाज बोले, ‘नूर एयरबेस पर भारत का दावा सही’