
Yellow Alert In Haryana
Heat Wave Alert In Haryana. 12 ज़िलों में चलेगी लू, 4 में बारिश की संभावना. हिमाचल-पंजाब में भीषण गर्मी का क़हर
Chandigarh : पिछले कुछ दिनों से देश के कुछ हिस्सों में pre monsoon बारिश ने कहर मचा रखा है तो कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां प्रचंड गर्मी की मार पड़ रही है. उन्ही में से कुछ दिल्ली, हरियाणा और पंजाब भी हैं. इन तीनों ही राज्यों में मौसम कब किस ओर करवट ले जाए ये मौसम विभाग के लिए भी अब चैलेंज बनता जा रहा है. कभी आंधी तूफान बारिश के साथ ओले पड़ने लगते हैं तो अगले ही पल गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगती है. फिलहाल एक बार फिर से मौसम विभाग ने हरियाणा के बारह जिलों को लेकर Heat wave का Yellow Alert जारी किया है.
ये 12 ज़िलें हैं…
- Sirsa, Hisar
- Bhiwani, Jhajjar
- Charkhi Dadri
- Rohtak, Rewari
- Mahendragarh
- Gurugram, Nuh
- Palwal, Faridabad

इन बारह ज़िलों में मौसम विभाग की ओर से खास सावधानी बरतने के लिए कहा गया है साथ ही ये सलाह दी गई है कि ज़रूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. इसके अलावा पंचकूला, अंबाला, करनाल और यमुनानगर में बारिश के साथ मौसम बदलने की संभावना जताई गई है. Haryana में इन दिनों जितनी भीषण गर्मी पड़ रही है उसे देखते हुए अभी से कई जिलों के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. Punjab से सटे सिरसा में पहली से आठवीं क्लास तक के स्कूलों का टाइम घटा कर अब सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है. इसी तरह से Fatehabad में भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का टाइम बदलकर 7 से 12 बजे तक कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बाकि ज़िलों में भी गर्मी के चलते समय में बदलाव किए जा सकते हैं.
हरियाणा में अगले 3 दिन के मौसम का हाल
- 21 मई – प्रदेश के बार ज़िलों में भीषण गर्मी की वजह से लू चलने की संभावना.
- अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर और करनाल में बारिश की संभावना है.
- बाकि के सभी ज़िलों में गर्मी और सूखा ही रहने वाला है.
- 22 मई – इस दिन पूरे हरियाणा में सूखा रहेगा और गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
- 23 मई – पहाड़ी इलाकों से सटे पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला में हल्की बारिश हो सकती है.
- बाकि के तमाम ज़िलों में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी और ना ही बारिश के आसार हैं.

मंगलवार को कौन सा ज़िला रहा सबसे गर्म?
जैसे-जैसे मई महीने में तारीख बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे सूरज देवता ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. हरियाणा के कुछ ज़िलों में पारा 45 पार कर चुका है. उन्ही में से एक सिरसा है जहां बीते दिन मंगलवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश का तापमान अभी भी सामान्य तापमान से 1.8 डिग्री ऊपर बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सबसे ज्यादा तापमान में बढ़ोतरी राजस्थान के साथ लगते नूंह जिले में देखने को मिली जहां का तापमान 2.6 डिग्री बढ़कर 42.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि सबसे ज्यादा गिरावट हिसार में दर्ज की गई जहां का तापमान 1.6 डिग्री घटकर 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
1 से 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. जारी किए गए नोटिस में 1 जून से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. यानि पूरा एक महीना हरियाणा के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग ने आदेश के मुताबिक 1 जुलाई से स्कूल दोबारा खुलेंगे. साथ ही सभी जिला और खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेशों की पालना करने की निर्देश दिए गए हैं. वैसे भी हर साल summer vacation के लिए 1 जून से 30 जून तक स्कूल बंद ही रहते हैं. जबकि कुछ राज्यों में मई में बढ़ते पारे को देखते ही स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी जाती हैं जैसे कि इस बार दिल्ली में कर दी गई हैं.
हिमाचल-पंजाब में कैसा है मौसम का हाल?

गर्मी का प्रकोप सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के तमाम राज्यों में देखा जा रहा है… जिससे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं रहा. लेकिन पहाड़ी इलाके में रह-रह कर बारिश से कुछ हद तक मौसम सुहावना हो जाता है लेकिन बारिश के हटते ही हुमस जान लेने लगती है. बदन से पानी की तरह पसीना बहने लगता है. ऐसा ही हाल हिमाचल से सटे पंजाब और चंडीगढ़ का भी है जहां इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य के औसत तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है जो कि जो सामान्य तापमान से 1.6 डिग्री ज्यादा है. सिरसा की तरह पंजाब का बठिंडा सबसे गर्म ज़िला रहा, जहां का पारा मंगलवार को 45 पार कर गया. इसके अलावा पंजाब के कई ज़िलों में रात के समय भी तापमान में बढ़ोतरी हो गई है.