 
                                                      
                                                Jyoti Malhotra, You tuber
Haryana Govt. Bans YouTube Channels. जासूसी करने वालों पर सीएम सैनी की सीधी नज़र. बनेगी SOP. सख्ती बरतेगी पुलिस
Chandigarh : India Pakistan Tension के चलते अब कई यूट्यूबर्स भारत सरकार की रडार पर आ गए हैं जिनपर दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लग रहे हैं. इसी के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे लोगों की भी धरपकड़ की जा रहा है जो किसी ना किसी तरह पाकिस्तान की मदद कर रहे थे या फिर अपने ही देश के खिलाफ माहौल बना रहे थे. ऐसे ही देश के दुश्मनों पर अब हरियाणा सरकार जल्द नकेल कसने जा रही है. ऐसी देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले You tubers पर पाबंदियां लगाने के लिए हरियाणा सरकार बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानि SOP बनाने की तैयारी कर रही है. इसमें खास तौर पर उन लोगों पर सख्ती की जाएगी जो लगातार पाकिस्तान का गुणगान करते रहते हैं.

पाकिस्तान परस्त चैनलों पर कसी जाएगी नकेल
ख़बरों की मानें तो मंगलवार को CM Nayab Singh Saini इस गंभीर मुद्दे पर गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में रिव्यू मीटिंग की है जिसमें ज्योति मल्होत्रा समेत प्रदेश से पकड़े गए 5 पाकिस्तानी जासूसों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इसके बाद सीएम सैनी ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि ज्योति मल्होत्रा जैसा केस फिर सामने ना आए, इसके लिए पाकिस्तान से जुड़े किसी हर तरह के YouTube Channels डेटा खंगाला जाए और उनपर पैनी नज़र रखी जाए. Review meeting के बाद हरियाणा की Additional Chief Secretary (Home) सुमिता मिश्रा ने कन्फर्म किया और बताया कि “मीटिंग में पाकिस्तान का सपोर्ट करने वालों पर विस्तार से चर्चा की गई है और इन सब पर कार्रवाई जारी रहेगी. Haryana में जितने भी YouTube Channels चल रहे हैं, उन सभी के रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे. Social Media पर नजर रखने के लिए special cell बनाए गए हैं. जो भी YouTube Channel किसी भी तरह से पाकिस्तान से जुड़े हैं या sleeper cell की तरह काम कर रहे हैं उन पर सख्त एक्शन होगा”.

किन YouTube Channels पर होगा एक्शन?
- यूट्यूबरों का पाकिस्तान का गुणगान हरियाणा सरकार सहन नहीं करेगी.
- दुश्मन देश की तारीफ करने वाले Channels की लिस्ट तैयार करके उनपर एक्शन होगा.
- उन पर खास सख्ती होगी जिन्होने पाकिस्तान जाकर उनके पक्ष में यहां माहौल बनाया है.
- देश की एकतरफा आलोचना करने वालों पर सबसे पहले एक्शन लिया जाएगा.
CM Nayab Singh Saini के साथ मीटिंग के बाद ACS(H) Sumita Mishra ने बताया “मंगलवार को कानून व्यवस्था को लेकर खास तौर पर चर्चा की गई. हरियाणा की सुरक्षा को लेकर बड़ी गहनता के साथ सीएम साहब के साथ चर्चा हुई है. और ये भी तय किया गया है जिले में SP और DC के बीच तालमेल होना बेहद जरूरी है. ये दोनों बड़े अधिकारी मिलकर अपने जिले की कानून व्यवस्था को संभालने के लिए बराबर-बराबर जिम्मेदार हैं. इसके अलावा हम हरियाणा के लोकल कलाकारों के साथ बैठक करेंगे ताकि वो लोग भी positive content बनाएं”.

Jyoti Malhotra की वॉट्सएप चैट से खुलासा
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई You tuber Jyoti Malhotra की वॉट्सएप चैट पुलिस के हाथ लगी है जिसमें वो एक पाकिस्तानी हैंडलर से बात कर रही थी. Haryana Police से जुड़े सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ज्योति के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स की मौजूदगी का पता लगाना चाहती थी. सामने आई चैट में Pakistani Agent Hasan Ali ज्योति से पूछता है कि जब वो Atari border गई थी तब उसे वहां कोई अंडरकवर पर्सन मिला था या नहीं. इस तरह के तमाम सवालों का ज्योति मल्होत्रा भी जवाब देती है. बस इसी वजह से अब ज्योति से पूछताछ में NIA भी शामिल हो गई है.
भारत में प्रजातंत्र, कोई कहीं भी जा सकता है
वहीं दूसरी तरफ हिसार से पकड़ी गई You tuber Jyoti Malhotra को लेकर जब होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा से पूछा गया तो उन्होने बताया कि ये कोई इंटेलिजेंस फेल्योर नहीं था. हमारे देश में प्रजातंत्र है. जिसके चलते सभी को कही भी आने-जाने की पूरी आजादी है. ज्योति मल्होत्रा भी लीगल डॉक्यूमेंट पर ही यात्रा कर रही थी. कुछ चीजें समय के साथ सामने आती हैं तो कुछ वक्त निकल जाने के बाद. इस तरह के हादसे आगे ना हों इसके लिए अब हरियाणा सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है.

 
         
         
        