
BJP Poster On Rahul Gandhi, Photo Courtesy - Amit Malviya (X)
BJP Poster On Rahul Gandhi. Operation Sindoor पर सवाल उठाने वाले राहुल पर BJP का ज़बरदस्त पलटवार. पोस्टर में बताया ‘मीर जाफर’
New Delhi : ये तस्वीर अपने आप में काफी कुछ कहती है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक तरफ पाकिस्तानी आर्मी का चीफ आसिफ मुनीर है तो एक तरह हमारे LoP Rahul Gandhi. इस तस्वीर का पोस्टर बनाकर बीजेपी नेता Amit Malviya ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. मालवीय ने एक नहीं बल्कि दो पोस्टर जारी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जमकर मज़ाक बनाया और साथ ही उन्हे देश विरोधी भी बताया है. X पर शेयर किए पहले पोस्टर में राहुल गांधी और पाक सेना चीफ General Asim Munir के चेहरे को एकसाथ जोड़ कर इन दोनों की विचारधारा को एक जैसा बताया गया है. इस पोस्टर के साथ अमित मालवीय ने कैप्शन में लिखा “राहुल ने प्रधानमंत्री को Operation Sindoor की सफलता की बधाई तक नहीं दी. वो बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने Aircrafts खोए हैं. लेकिन राहुल गांधी ये कभी नहीं पूछते कि भारतीय सेना ने इस लड़ाई में कितने Pakistani Jet मार गिराए हैं या कितने पाकिस्तानी हवाई अड्डों को तबाह किया है”.

इसी के साथ बीजेपी नेता एक दूसरा पोस्टर जारी करते हुए Rahul Gandhi की तुलना मीर जाफर से करते हैं जो कि किसी ज़माने में अंग्रेजों का मददगार बना था. पोस्टर में दिखाया गया है कि Rahul Gandhi पाकिस्तान की सीमा के अंदर Pakistani PM Shahbaz Sharif की पीठ पर चढ़े हैं. वो हिंदुस्तान के बॉर्डर की तरफ झांकते हैं और पूछते हैं कि “हमने कितने Aircrafts खोए हैं”? नीचे झुके शहबाज शरीफ कहते हैं “तेज आवाज में पूछो”.
दरअसल संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक तरफ तो India-Pakistan War के समय भारत सरकार के साथ खड़े होने का दावा करते हैं… मोदी सरकार के हर फैसले में उनका साथ देने का दम भरते हैं. लेकिन दूसरी तरफ उन्ही के काम करने के अंदाज़ पर और उनके मंत्रियों की मंशा पर सवाल खड़े करते हैं. पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी लगातार विदेश मंत्री S. Jaishankar का एक वीडियो शेयर करते हुए उन पर ये आरोप लगा रहे है कि जयशंकर ने Operation Sindoor से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी थी जिससे हमारी एयरफोर्स को नुकसान हुआ. वो पिछले 4 दिनों में दो बार विदेश मंत्री पर निशाना साध चुके हैं.

19 मई को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी X पर लिखा
“विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चुप्पी निंदनीय है. इससे सब साफ हो रहा है… मैं फिर से पूछूंगा कि उन्हें ऐसा करने का अधिकार किसने दिया? उनके ऐसा करने से हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?”
17 मई को X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा
“विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकारा कि सरकार ने ऐसा किया है. उन्हें ऐसा करने का अधिकार किसने दिया? इसकी वजह से हमारी वायुसेना को कितने विमान गंवाने पड़े? विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन किया था.”
कांग्रेस नेता ने Trump का Tweet याद दिलवाया

अब पार्टी के सीनियर लीडर मोदी सरकार के काम पर सवाल उठा रहे हैं तों उनकी पार्टी के बाकि नेता कैसे पीछे रह सकते हैं… इसी के चलते कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा को ‘सिंदूर का सौदागर’ कह डाला. खेड़ा ने Trump का ट्वीट या दिलवाया और कहा कि “अमेरिका कहता है उसने युद्ध रुकवाया. भारत को व्यापार बंद करने की धमकी दी… यानी सिंदूर का सौदा होता रहा और PM Modi चुपचाप तमाशा देखते रहे”.
कांग्रेसी नेताओं को विदेश मंत्रालय का जवाब
Rahul Gandhi के अलावा कांग्रेस के तमाम आरोपों को निराधार बताते हुए विदेश मंत्रालय ने भी पलट कर जवाब दिया और कहा कि “विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ये कहा था कि ऑपरेशन की शुरुआत में पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी. लेकिन उनके बयान को ऐसे पेश किया जा रहा है जैसे Operation Sindoor से पहले उन्हें जानकारी दी गई हो. कांग्रेस नेता तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं जिसका हम विरोध करते हैं”. अब अगर लगातार विपक्षी दलों की ओर से सरकार के कामकाज और मंशा के ऊपर सवाल उठाए जाएंगे तो ज़ाहरि तौर पर पलटवार तो वहां से भी होगा. लिहाज़ा अब भाजपा सरकार ने भी पोस्टर के ज़रिए राहुल गांधी को अपने निशाने पर ले लिया है जिससे देश का सियासी पारा और बढ़ गया है.