
Pakistan की बढ़ गई है टेंशन
RAW will work like Mossad: मोसाद, नाम तो आपने सुना ही होगा। इजरायल की ये खुफिया एजेंसी अपने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारती है। दुश्मन कहीं भी छिपा हो, अगर उसने इजरायल को नुकसान पहुंचाया है..या उनके नागरिकों की जान ली है,तो मोसाद दुनिया के अंतिम किनारे तक जाकर दुश्मन को ढूंढ निकालता है, और उन्हें दो गज जमीन के नीचे पहुंचा देता है।ऐसी खबर है कि,भारत की खुफिया एजेंसी भी अब इसी तर्ज पर Pakistan में बैठे आतंकियों का काम तमाम करेगी।

दिल्ली- पहलगाम हमले के बाद भारत ने ये ठान लिया है कि, अब Pakistan से आतंकियों का पूरी तरह सफाया करके ही दम लेना है। शायद इसलिए पीएम मोदी ने ये कहा है कि, ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं स्थगित हुआ है। सेना के आलाधिकारी भी यही बात दोहरा रहे हैं। साफ-साफ कह रहे हैं कि, Pakistan कहीं भी आतंकियों को छिपाकर रख ले। हिंदुस्तान उन्हें ढूंढकर उनका खात्मा कर देगा। भारत की इस चेतावनी के बाद Pakistan में बैठे आतंकियों की नीद उड़ गई है। उन्हें बस हर तरफ अपनी मौत नजर आ रही है।
पाक में बैठे आतंकियों का होगा खात्मा?
यहां सवाल उठता है कि, भारत ये काम करेगा कैसे? क्या एक बार फिर वो Pakistan पर मिसाइल दागेगा? या फिर अपनी सेना को सीमा पार भेजकर आतंकियों को दो गज जमीन के नीचे पहुंचाएगा? जी हां खबर है कि, भारत सरकार कुछ ऐसा ही करने की तैयारी कर रही है। लेकिन इस काम को सेना नहीं बल्कि भारत की खुफिया एजेंसी अंजाम देगी।आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगी।अब आप कहेंगे कि, आखिर ये कैसे होगा, सरकार का आखिर प्लान क्या है, वो बताएंगे आपको,लेकिन उससे पहले बता दें कि, भारत की इस तैयारी के बारे में सुनकर Pakistan की टेंशन बढ़ गई है।
टेंशन में Pakistan,आतंकियों की कैसे बचाए जान?
भारत ने जब से ऑपरेशन सिंदूर चलाया है, Pakistan की नींद उड़ी हुई है। उसे अपने आतंकियों की चिंता सताए जा रही है। Pakistan के हुक्मरानों को लग रहा है कि, भारत कहीं फिर दोबारा अपना कहर उनके ऊपर न बरसा दे। एक बार तो आतंकियों के आका बच गए। लेकिन इस बार उनके बचने की कोई गारंटी नहीं है। भारत के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने से ये बात तो साफ हो गई है। Pakistan की चिंता जायज भी है, क्योंकि अब भारत ने खुलेआम कह दिया है कि, आतंकी पाकिस्तान में कहीं भी छिपे हों, उनकी खैर नहीं है। भारत के इस ऐलान के बाद डर के कारण शहबाज और मुनीर का बीपी बढ़ गया है।
हाफिज,लखवी,सज्जाद की अब नहीं है खैर..
दरअसल इजरायल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने साफ कहा है कि, Pakistan में बैठे आतंकियों के खात्मे के लिए भारत नई रणनीति पर काम कर रहा है। आतंकी जहां कहीं भी छिपे होंगे,हम उन्हें तलाश कर तबाह कर देंगे। जेपी सिंह ने Pakistan को चेतावनी देते हुए कहा है कि, वो हाफिज सईद, सज्जाद मीर, और जकीउर रहमान लखवी जैसे आतंकियों को भारत को सौंप दे,वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। जेपी सिंह ने जो बयान दिया है उससे Pakistan में हड़कंप मच गया है। क्योंकि ये बयान इजरायल में बैठकर दिया गया है, मतलब भारत-इजरायल के साथ मिलकर जरूर कोई तगड़ी प्लानिंग कर रहा है।
मोसाद की तरह काम करने की तैयारी में रॉ?
इजरायल भारत का अच्छा और सच्चा दोस्त है, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी उसने खुलकर भारत का साथ दिया था, और Pakistan में बैठे आतंकियों के खात्मे को सही बताया था। उस वक्त इजरायल के इस बयान से Pakistan की टेंशन बढ़ गई थी। अब जब एक बार फिर इजरायल से ये पैगाम आया है तो Pakistan बेचैन हो गया है। खबर है कि,पहलगाम हमले के दोषियों को सजा देने की तैयारी इजरायल में की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि, भारत की खुफिया एजेंसी इजरायल की खुफिया एजेंसी से किसी खास मिशन के लिए बात कर रही है।बताने की जरूरत नहीं कि वो मिशन क्या है।

जैसा कि आप जानते हैं कि, इजरायल एक ऐसा देश है, जो अपने नागरिकों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा तवज्जो देता है। अगर किसी दुश्मन मुल्क ने इजरायल के नागरिक को नकुसान पहुंचाने की कोशिश भी की,तो इजरायल उसका पूरा बदला लेता है। दुनिया के किसी भी मुल्क में इजरायल का दुश्मन छिपकर बैठा हो, इजरायल की खुफिया एजेंसी उसे छोड़ती नहीं है। ऐसी खबर है कि, मोसाद की तर्ज पर भारत की खुफिया एजेंसी भी यही काम करेगी। भारत के निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को तलाशकर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाएगी। और ये पूरा काम इतना गुपचुप तरीके से होगा, कि,दुश्मन को पता भी नहीं चल पाएगा कि, कब वो इस दुनिया से रुख्सत हो गया।

यानि Pakistan में बैठे आतंकियों की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वो कहावत तो आपने सुनी होगी बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी। पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं के लिए भी भारत का अब यही कहना है, कि, आखिर कब तक तुम मांद में छिपे रहोगे। अब तुम्हारा दुनिया से जाने का दिन आ गया है,लिहाजा तैयार रहो, भारत के टाइगर तुम्हें दुनिया से रुख्सत करने आ रहे हैं।