 
                  पटना मेडिकल कॉलेज में Youtuber Manish Kashyap की हुई पिटाई !

Youtuber Manish Kashyap : बिहार को लेकर कहा जाता है, कि यहां कब, क्या हो जाए ? कोई ये बात समझ नहीं सकता है. कुछ ऐसा ही पटना के मेडिकल कॉलेज /अस्पताल में घटा है. जहां धाकड़ यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) के साथ कुछ ऐसा हो गया है, जिसकी मनीष कश्यप और उनके प्रशंसकों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. दरअसल जो मनीष कश्यप कल तक अपने तेवर से सरकार तक से भिड़ जाने में पीछे नहीं हटते थे. उन मनीष कश्यप को लेकर ख़बर है कि पटना में उन्हें 2-3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया है, और तो इस दौरान मनीष कश्यप की पिटाई की भी बात सामने आ रही है.
मनीष कश्यप की PMCH में धुनाई
मनीष कश्यप के साथ पिटाई का मामला पटना के मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है. मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) किसी काम से पटना मेडिकल कॉलेज गए थे. जहां जूनियर डॉक्टर्स ने न सिर्फ उन्हें जमकर पीटा बल्कि घंटों बंधक बनाकर भी रखा है.
मनीष कश्यप अस्पताल में भर्ती
मनीष कश्यप की टीम ने एक फोटो जारी किया है और बताया है कि मनीष कश्यप अस्पताल में भर्ती हैं. मनीष कश्यप के फोटो के साथ कैप्शन में मनीष कश्यप की टीम ने एक भावुक संदेश भी लिखा है, मनीष कश्यप की टीम ने लोगों से मनीष कश्यप के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की है. मनीष कश्यप की टीम ने कैप्शन में लिखा है कि मनीष कश्यप जी अस्पताल में भर्ती हैं, आप सभी लोग मनीष कश्यप जी के लिए भगवान से प्रार्थना करें, मनीष कश्यप जी जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटें.

क्यों पिटे Youtuber Manish Kashyap ?
सुर्खियों में रहने वाले मनीष कश्यप एक ऐसे शख्स हैं कि उनसे जुड़ी हर एक बात ही कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. ऐसे में उनकी पिटाई हो जाना एक बड़ मसला है. ऐसे में अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर मनीष कश्यप के साथ ऐसा हुआ, तो क्यों हुआ ? तो आपको बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक मनीष कश्यप किसी मरीज की पैरवी करने के लिए पटना मेडिकल कॉलेज / अस्पताल गए थे. जहां मरीज की पैरवी करते वक्त मनीष कश्यप की एक जूनियर महिला डॉक्टर से कहासुनी हो जाती है, कुछ ही देर में मनीष कश्यप की महिला डॉक्टर के साथ हुई कहासुनी, बहस में और बहस एक बड़े विवाद में बदल जाती है, जिसके बाद मनीष कश्यप वहां अस्पताल में ही वीडियो बनाने लग जाते हैं. जिससे मौके पर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स की भीड़ जुट जाती है. और ये कहासुनी से शुरु हुआ मामला मारपीट तक पहुंच जाता है. जूनियर्स डॉक्टर्स का आरोप है कि मनीष कश्यप ने महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता की थी जिससे ये विवाद बढ़ गया, जबकि मनीष कश्यप के समर्थकों का कहना है कि मनीष कश्यप सही बात कह रहे थे उन्हें जूनियर्स डॉक्टर्स ने बंधक बनाकर भी रखा और उनके साथ मारपीट भी की है.
3 घंटे तक बंधक रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप
आरोप है कि महिला डॉक्टर के साथ मनीष कश्यप की कहासुनी का मामला इतना बढ़ गया था कि जूनियर्स डॉक्टर्स ने मनीष कश्यप को एक कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया. और करीब 3 घंटे तक जूनियर्स डॉक्टर्स ने मनीष कश्यप को बंधक बनाकर रखा, इस दौरान मनीष कश्यप की पिटाई भी की गई. जूनियर डॉक्टर्स ने मनीष कश्यप पर महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता करने के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं, तो दूसरी तरफ मनीष कश्यप के समर्थक डॉक्टर्स पर मनीष कश्यप के साथ अभद्रता करने और मनीष कश्यप को पीटने के संगीन आरोप लगा रहे हैं.

बिहार पुलिस ने संभाला मोर्चा
एक यूट्यूबर से BJP के नेता बने और फिर BJP के नेता से दोबारा एक यूट्यूबर बनकर काम करने वाले मनीष कश्यप से जुड़ा मामला बहुत तेजी से तूल पकड़ता दिखा है. जनता की सेवा में हमेशा समर्पित रहने वाली बिहार पुलिस भी इस मामले में एक्टिव नज़र आई है. पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) से जुड़े इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है. पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी मिली थी. पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल में दोनों पक्षों में बीच-बचाव भी किया गया था. दोनों पक्षों ने बाद में कहा कि उन्होंने मामले को आपस में बातचीत से सुलझा लिया है.

 
         
         
         
        