
Abhishek Sharma और Digvesh Rathi के बीच बहस, लड़ाई तक पहुंची !
Abhishek Sharma and Digvesh Rathi Fight : IPL-2025 अब ग्रुप स्टेज से निकलकर Playoffs की दहलीज पर पहुंच गया है. गुजरात, RCB और पंजाब की टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. ऐसे हालात में सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ का मैच करो या मरो का था. लेकिन इस मुकाबले में लखनऊ और हैदरबाद के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले दो युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) आपस में ही भिड़ गए. और हालात इस कदर बदले की दोनों के बीच हुई बहस, मारपीट तक जा पहुंची.
क्यों लड़ गए अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी ?
बात ये है कि लखनऊ और हैदराबाद के बीच सोमवार का हुआ मुकाबला लखनऊ के लिए बेहद अहम था. लेकिन इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने रवि बिश्नोई के एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाकर इस मैच में लखनऊ को पीछे धकेल दिया. अभिषेक शर्मा लखनऊ के गेंदबाजों की इस मुकाबले में जमकर ख़बर ले रहे थे ऐसे में जब दिग्वेश राठी ने 8 वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट किया तो उन्होंने अपना ट्रेडिंग सिग्नेचर सेलिब्रेशन कर दिया साथ ही अभिषेक शर्मा को इशारे में मैदान से बाहर जाने के लिए कह दिया. फिर क्या था अभिषेक शर्मा को दिग्वेश राठी के इस हरकत पर गुस्सा आ गया वो कुछ कहते हुए दिग्वेश राठी की ओर बढ़ने लगे, इस दौरान दिग्वेश राठी भी लगातार अभिषेक शर्मा को कुछ कहते हुए नज़रआ रहे थे और फिर हालात बिगड़ गए.
लड़ाई के दौरान ऋषभ पंत ने क्या किया ?
दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच जब तीखी बहस तेजी से बढती जा रही थी तो इस मैदान पर मौजूद अंपायर और बाकी खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे के पास आने से रोक लिया. तभी ऋषभ पंत ने खींचकर दिग्वेश राठी को अभिषेक शर्मा से दूर कर दिया. और दिग्वेश राठी को समझाकर शांत कराया. इस दौरान अभिषेक शर्मा भी दिग्वेश राठी को कुछ इशारा करते हुए मैदान से बाहर चले गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच भले ही हालात बेहद गंभीर हो गए हो लेकिन दोनों खिलाड़ी समझदार थे और उन्होंने देर से ही सही खुद को संभाला क्योंकि वो जानते थे कि मामले को ज्यादा तूल देना उनके उभरते करियर पर ग्रहण लगा सकता है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस तीखी बहस के बाद खेल आगे बढ़ा और हैदराबाद ने लखनऊ को इस मुकाबले में हराकर Playoffs की रेस से बाहर कर दिया. मैच के बाद दोनों युवा खिलाड़ियों ने मैदान पर हुए मनमुटाव को भुलाकर हाथ भी मिलाए और सारी बातों पर एक तरह से मिट्टी डाल दी.
दिग्वेश-अभिषेक का शानदार प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने हैदराबाद के सामने इस मुकाबले में जीत के लिए 7 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.2 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर दिखाया. 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन बनाकर आउट हुए अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी से इस मैच की दिशा ही बदल दी और 205 रन बनाने के बावजूद भी लखनऊ की टीम इस मैच को हारकर Playoffs की रेस से बाहर हो गई. दूसरी तरफ दिग्वेश राठी ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जब हैदराबाद के बल्लेबाजों के आगे लखनऊ के गेंदबाज कुछ खास करिश्मा नहीं कर पा रहे थे और अभिषेक शर्मा तेजी से मैच को हैदराबाद की ओर से खींच रहे थे. ऐसे हालात में दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करके मैच में लखनऊ की वापसी कराई थी. दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने इस मुकाबले में ईशान किशन और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तौर पर दो विकेट झटके हैं. इस मैच में हार के बाद लखनऊ की खिताबी उम्मीदों पर अब पूरी तरह से पानी फिर गया है.