
Operation Sindoor की पूरे देश में चर्चा, प्रयागराज में हुआ कुछ बेहद ख़ास !
Operation Sindoor Song Launching: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव अभी भी बना हुआ है। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) के बाद दोनों देशों के बीच सीज फायर हो गया है, लेकिन हालात को देखते हुए भारतीय जवान मुस्तैद हैं। इधर हिंदुस्तान की आवाम भी सेना का अपने तरीकेसे मनोबल बढ़ा रही है।कोई सेना की शौर्य गाथा के लिए रैली निकाल रहा है,तो कोई जवानों के लिए गीत गा रहा है। प्रयागराज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) की कामयाबी और भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया गया है
Operation Sindoor ने भर दिया जोश !
प्रयागराज में सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए बाल कलाकारों ने एक गीत तैयार किया है। इस गीत का टाइटल “मिशन सिंदूर की शपथ” दिया गया है, जो कि ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) को समर्पित है. बाल कलाकारों ने इस गीत में अपनी मधुर आवाज से जान डाल दी है। देशभक्ति पर बने इस गीत को सुनने के बाद हर किसी के मन में जोश भर जा रहा है। यह गीत ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) के साथ-साथ हमेशा देश की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहने वाले भारतीय सेना के जवानों की वीरता और त्याग को समर्पित है।इस गीत को साईं ब्रदर्स ने तैयार किया है।
आज भारत के हर बच्चे में देशभक्ति भरी है
इस गीत का विमोचन डिप्टी लेबर कमिश्नर राजेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर खबरी लाल.डीजिटल के संवाददाता से बातचीत करते हुए डीएलसी राजेश मिश्रा ने “मिशन सिंदूर की शपथ’’ देशभक्ति गीत के लिए बच्चों की जमकर सराहना की। राजेश मिश्रा ने कहा कि, इतनी छोटी उम्र में बच्चों ने जो गीत बनाया है, वो देश भक्ति के लिए जोश और जज्बा भरने वाला है। इस गीत को बेहद खास और अलग बताते हुए उन्होंने कहा कि, इस गीत के जरिये साईं ब्रदर्स ने ये साबित कर दिया कि, देशभक्ति का जोश जगाने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। चाहे कोई छोटा हो या बड़ा सभी देशभक्ति की भावना से भरे होते हैं।राजेश मिश्रा ने कहा कि, प्रयागराज की धरती से किया गया यह प्रयास देशवासियों में गर्व भर देता है।
देशभक्ति का ऐसा जोश देखा है
गीत का सृजन और गायन साईं ब्रदर्स ने किया है, जबकि संगीत संयोजन अशित साईं ने किया है। 13 साल के अशित और 7 साल के आरव साईं ने महज दो दिनों के अंदर इस गीत को बनाया है, और खुद ही इसे गाया है।गीत में देश की बहादुर बेटियों सोफिया कुरैशी और ब्योमिका सिंह की वीरता का भी विशेष रूप से जिक्र किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा से भर देता है।
गीत के जरिये भावनात्मक संदेश
प्रयागराज के दो बच्चों का ये गीत देश के प्रति उनके जोश और जज्बे को दर्शाता है..इस गीत में गीत भारतीय सेना के प्रति सम्मान, श्रद्धा और समर्थन साफ झलकता है। इस गीत में शब्दों की ऐसी लड़ियां पिरोई गई हैं,जो आपके रोम-रोम में जोश भर देंगी। यह गीत न केवल एक संगीत रचना है, बल्कि एक भावनात्मक संदेश भी है जो हर भारतवासी के हृदय को छूता है।